Raghunathpur: गौरा कुवर इंटर कॉलेज का छात्र अंशु दुबे ने इंटर परीक्षा में किया जिला टॉप

Raghunathpur: गौरा कुवर इंटर कॉलेज का छात्र अंशु दुबे ने इंटर परीक्षा में किया जिला टॉप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा जारी 2022 इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में गौरा कुंवर इंटर कॉलेज का छात्र अंशु कुमार दुबे ने कला संकाय से 459 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर की उपलब्धि हासिल की है। साथ ही अपने कॉलेज, कोचिंग व माता-पिता का नाम रोशन किया है।

अंशु दुबे बडुआ निवासी पूर्व शिक्षक स्वर्गीय विक्रमा दुबे का पोता तथा पिता अंजनी दुबे व माता ममता देवी का पुत्र है। अंशु शुरू से ही पढ़ने में अच्छा रहा हैं।

अंशु ने बताया की गौरा कुंवर इंटर कॉलेज में नियमित रूप से पढ़ाई करते रहने का परिणाम है कि मैं इतने अच्छे अंको से पास हुआ।

अंशु दुबे के अच्छे नम्बरों से पास होने पर इनकी पढ़ाई में सहयोग कर्ता रहे धनजी दुबे तथा अनिल दुबे ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि अंशु उच्च शिक्षा प्राप्त कर आईएएस बनना चाहता हैं।

यह भी पढ़े

बिहार 12वीं परीक्षा में 4.5 लाख से अधिक हुये फर्स्ट डिवीजन, बेटों से अधिक पास हुई बेटियां.

गोपालगंज सिधवलिया की अंजलि इंटर वाणिज्य संकाय में बनी टॉपर‚ प्रदेश में नाम किया रौशन

 द कश्मीर फाइल्स की टिकट और टॉकीज में लिया गया सेल्फी दिखाने पर मिलेगा 

अभिभावकों से अपील:12 से 14 आयुवर्ग वाले बच्चों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर कराएं टीकाकृत 

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!