Raghunathpur: अंशु प्रिया इंटरमीडिएट में 82.4% अंको से पास होने पर प्रशस्ति पत्र व मेडल से हुई सम्मानित
प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में ASP जितेंद्र पांडे ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सोमवार को टाउन हॉल सीवान में एक दैनिक पेपर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट 2022 की परीक्षा में किसान मजदूर उच्च विद्यालय टारी की छात्रा व करसर गांव निवासी अंशु प्रिया पिता विनोद
कुमार सिंह (शिक्षक) को 412 अंक (82.4%) प्राप्त करने पर जिला के ASP जितेंद्र पांडे द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
अंशु प्रिया ने बताया कि ASP सर के हाथों पुरस्कृत होने के बाद मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हूं साथ ही मेरा प्रयास है
कि आगे इससे भी बेहतर करु जिससे मैं अपने परिवार के साथ-साथ प्रखंड व जिले का मान बढ़ा सकूं। अंशु प्रिया कंप्लीट कोचिंग सेंटर करसर की छात्रा है जहां से उसने अपने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियां पूरी की थी।
अंशु के इस उपलब्धि पर उसके शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह तथा सुशील कुमार सिंह ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। अंशु के स्थानीय गांव में उसकी इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है व बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़े
सीवान के झरही नदी में दिखा मगरमच्छ, लोगों में दहशत
सीवान महावीरी मेले में हाथी ने एक व्यक्ति को उठाकर पटका, पटना रेफर
क्या तिरंगे के लिए आरएसएस ने बलिदान दिया है?
गोपालगंज की खबरें : पुलिस टीम ने छापेमारी कर तीन बदमाशों को दचोबा
सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया दवाओं का वितरण
प्रखंड में सात निश्चय योजना में कराए गए कार्यों का एमबी संतोषजनक नहीं है : बीडीओ