Raghunathpur: आशीष कुमार सिंह ने नीट में सफलता प्राप्त कर गांव जवार का नाम किया रौशन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत निखती कला गांव निवासी संतोष सिंह व बबीता देवी के पुत्र आशीष कुमार सिंह ने देश की प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज की परीक्षा नीट में सफलता प्राप्त कर परिवार और गांव का नाम रौशन किया है।
आशीष ने 99.640 परसेंटाइल के साथ 642 अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है। आशीष की इस सफलता पर पंचायत वासियों को आशीष पर गर्व की अनुभूति हो रही है पंचायत वासियों के साथ प्रखंड वासियों ने आशीष को भविष्य में सफल डॉक्टर बनकर समाज और देश की सेवा करने की भगवान से कामना की है।
यह भी पढ़े
कुशेश्वर स्थान एवं तारापुर में हुए उपचुनाव के नतीजे से बिहार की राजनीति के कई मिथक एक साथ टूट गए
NSG कमांडो की सड़क हादसे में मौत.
मांझी विधायक ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
दरौली विधायक ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
गोवर्धन पूजा आज‚ क्यों होता है गोवर्धन पूजा‚ जाने पूजा का विधि