Raghunathpur:बडुआ पैक्स अध्यक्ष पर अज्ञात अपराधियो ने चलाई गोली‚ बाल बाल बचे
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के बडुआ पैक्स अध्यक्ष राजन कुमार सिंह पर सोमवार की रात को अज्ञात अपराधियों द्वारा जान से मारने की नीयत से दो राउंड फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है.घटना के बारे में पैक्स अध्यक्ष राजन सिंह ने बताया कि सारण डुमरी से बन्धगड़ी का भोज खाकर रात के 9 बजे के करीब मोटरसाइकिल से अपने घर बडुआ को जा रहे थे जैसे ही डुमरी मोड़ के पास पहुचे तबतक दो मोटरसाइकिल पर चार सवार अपराधियों ने आगे पीछे से घेरकर जान मारने की नियत से फायर कर दिया.गनीमत ये रहा कि गोली मिस कर गया।तब मैं मोटरसाइकिल फेककर और जोर से चिल्लाते हुए भागने लगा.तबतक आस पड़ोस के लोग दौड़कर घटनास्थल के पास पहुच गए।फिर दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले।उक्त घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई.जिस पर बिना देरी किए पुलिस मौके पर पहुचकर मामले की छानबीन में जुट गई।
इस बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हम अपने दल बल के साथ मौके पर पहुचे तब वहा गोली का एक खोखा बरामद हुआ।मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
यह भी पढ़े
बिग ब्रेकिंग : सीवान के भगवानपुर हाट में पंचायती राज विभाग का जेई को निगरानी ने पकड़ा
गर्लफ्रेंड से बात करने से रोका तो नाराज बेटे ने पिता की त्रिशूल मारकर कर दिया निर्मम हत्या
पानापुर में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
घायल युवक की मौत मामले में अज्ञात बोलेरो चालक पर दर्ज हुई प्राथमिकी