Raghunathpur : क्रिकेट महाकुम्भ के अंतिम लीग मैच में बनारस ने रघुनाथपुर को पांच विकेट से हराया
2 st जनवरी को सीरीज का एकमात्र महिला मैच बिहार बनाम उत्तरप्रदेश के बीच खेला जाएगा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दक्षिणांचल कहे जाने वाले रघुनाथपुर शहीद मैदान में “शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान” के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 का चौथा व असखिरी लीग मैच 1 st जनवरी दिन रविवार को मेजबान रघुनाथपुर बनाम उत्तरप्रदेश की टीम बनारस के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया.
टॉस जीतकर अपने होमग्राउंड पर पहले बैटिंग करते हुए रघुनाथपुर के बल्लेबाजों ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा नही कर पाए.निर्धारित 20 ओवर के खेल में कुल स्कोर 131 पर सिमट गई.जबाब में बनारस की टीम लक्ष्य तक पहुचने के लिए रघुनाथपुर के गेंदबाजों व क्षेत्ररक्षणो से कड़ी संघर्ष कर 18.3 ओवर में पांच विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर मैच को जीत लिया।
बनारस के खिलाड़ी रवि शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्थानीय थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने दिया। (दर्शकों में यह चर्चा जोरों से था कि मैन ऑफ द मैच बने खिलाड़ी रवि शर्मा सीवान का है या बनारस का )
आयोजन का एकमात्र महिला मैच बिहार बनाम उत्तरप्रदेश के बीच 2 जनवरी दिन सोमवार को खेला जाएगा।जिसके मुख्य अतिथि सीवान नगर की नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष सिंपी गुप्ता व प्रसिद्ध समाजसेवी जीवन यादव होंगे.उक्त जानकारी संस्थान के अध्यक्ष अविनाश यादव ने दी।
मैच का कमेंट्री रविशंकर यादव एवं सुजीत कुमार निराला ने किया,स्कोरिंग विकास गौरव और एम्पायरिंग राजेश यादव व रंजीत यादव ने किया।
यह भी पढ़े
शादीशुदा युवती के साथ कमरे में मिला प्रेमी
तस्करों ने पार की क्रूरता की हद! एक ट्रक में ठूंस-ठूंस कर ले जाये जा रहे थे 53 मवेशी
जन्म दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम
बिहार के सिवान में व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार