रघुनाथपुर : बनारस ने नेपाल को बड़े अंतर से हराकर पहुंचा फाइनल में
खिताबी जंग के लिए सेना दिवस 7 जनवरी को सीवान से भिड़ेगी बनारस
दोनो टीमें बड़े बड़े अंतर से जीती है सेमीफाइनल मैचे
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दक्षिणांचल कहे जाने वाले रघुनाथपुर शहीद मैदान में “शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान” के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 का दूसरा और अंतिम सेमीफाइनल मैच आज गुरुवार को बनारस और नेपाल के बीच खेला गया.मौसम को देखते हुए 3-3 ओवर की कटौती करके 17 ओवर का मैच खेला गया.टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बनारस ने 205 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य नेपाल को दिया.
जबाब में दूसरी पारी में नेपाल लड़खड़ाते हुए 16 वें ओवर में पूरी टीम ने मिलकर केवल 129 रन ही बना पाई।इस तरह से बड़े अंतर 76 रनों से हारकर नेपाल को मायूस होकर सीरीज से बाहर होना पड़ा।बनारस के खिलाड़ी सुदर्शन को मैन ऑफ द मैच चुना गया और पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
खिताबी जंग के लिए सेना दिवस 7 जनवरी के दिन सीवान की टीम कैफ क्रिकेट एकेडमी और बनारस भिड़ेंगी.दोनो टीमो का परफॉर्मेंस देखकर यह कयास लगाया जा रहा है फाईनल मैच बेहद रोमांचक होगा.दोनो टीमो द्वारा खेले और जीते गए सेमीफाइनल मैचों के आंकड़ों पर नजर डाले तो सीवान ने मोतिहारी को आठ विकेटों से हराया तो वही आज बनारस ने नेपाल को 76 रनों से हराया है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अविनाश यादव ने बताया कि इस आयोजन का फाइनल मैच और समापन समारोह 7 जनवरी को होना तय है जिसकी सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।
मैच का कमेंट्री रविशंकर यादव एवं सुजीत कुमार निराला ने किया,स्कोरिंग विकास गौरव और एम्पायरिंग अनुज ठाकुर व युवराज सिंह ने किया।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : ओखल जलाकर हाड़ कपा देने वाली ठंड से बचने के लिए मजबूर है लोग
गोपालगंज पुलिस को बीती रात में मिलीं कामयाबी
देविका रानी और स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ के जादुई जीवन पर एक नजर
हल्द्वानी में नहीं चलेगा बुलडोजर-SC
अजीत उपाध्याय बने भारत जोड़ो यात्रा में यात्रा कोऑर्डिनेटर