Raghunathpur: वर्तमान माह में बारह अवकाश होने से एक तिहाई दिनों में बन्द रहेंगे बैंक
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार
जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित लगभग आधा दर्जन बैंको में सार्वजनिक अवकाश होने के कारण बारह दिनों तिथिवार बैंक बन्द रहेंगे। बैंक सूत्रों के अनुसार वर्तमान माह
में तिथिवार बारह अवकाश है। जिससे बैंक ग्राहको को बैंक से किसी प्रकार का कोई भी काम नहीं हो पाएगा।
इन छुट्टी के दिनों में आम लोगों को रूपये के लिए कठीनाईयों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके लिए उपभोक्ताओं को पहले से ही सतर्क होना जरूरी है। जिससे
उपभोक्ताओं को वर्तमान माह में कड़ी उसम भरी गर्मी में बिमारीयों व खरीदारी को लेकर परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता है।
बैंक सूत्रों का कहना है कि वर्तमान माह में पांच सितम्बर, 8, 9, 10, 11, 12, 17, 19, 20, 21, 25 व छबीस सितम्बर को बैंक में सार्वजनिक अवकाश होने से कार्यालय के मुख्यदरवाजे में ताला लटका रहेगा।
यह भी पढ़े
अंदरूनी घमासान बना कांग्रेस नेतृत्व के लिए चुनौती.
भारतीय परंपरा का अभिन्न अंग है गो पालन.