Raghunathpur: बीएओ ने किसानों को जल जीवन हरियाली के तहत परिभ्रमण के लिए किया रवाना
जिले के भगवानपुर हाट व लकड़ी नवीगंज के लिए किसानों का जत्था हुआ रवाना
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
lसीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड मुख्यालय परिसर से गुरुवार को जल जीवन हरियाली के तहत किसानों के एक जत्थे को कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट तथा लकडी नवीगंज के भोपतपुर गांव में परिभ्रमण के लिए प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी श्रीधर पाण्डेय ने रवाना किया। उन्होंने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे कृषि से संबन्धित महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के कार्यों को देखने के लिए जिला के निर्देश पर प्रखण्ड से किसानों को परिभ्रमण के लिए भेजा गया है। इसके दौरान किसानों को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत किए गए अच्छे कार्यों को देखने व सीखने का मौका मिलेगा। किसान कृषि फार्म हाउस में इस तकनीक से की गई खेती का लाभ उठा सकेंगे।
बी ए ओ ने कहा कि सरकार की योजना है कि किसानों की आमदनी में बृद्धि की जाए। जब तक किसानों में कृषि की जानकारी के प्रति जिज्ञासा नही होगी, तब तक किसानों के आर्थिक हालत में सुधार नही होगा। परिभ्रमण के दौरान किसानों को आवश्यक निर्देश तथा सहयोग प्राप्त होगा। जिससे किसान कृषि से संबंधित जानकारी ले कर अपने जीवन मे उतारेंगे। मौके पर किसानों के जत्था के साथ कृषि समन्वयक अरुण कुमार, किसान सलाहकार अमित कुमार राम तथा कार्तिक देव पासी सहित अन्य किसान मौजूद थे।
यह भी पढ़े
*महाशिवरात्रि पर काशी में उमड़ा जनसैलाब, बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर धन्य हो रहे श्रद्धालु*
12 मार्च को पंचायतीराज के जनप्रतिनिधियों के लिए चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान
Raghunathpur:माले ने स्वामी सहजानंद सरस्वती व राहुल सांस्कृत्यान की जयंती मनाई
बिहार:सारण निवासी नीरज नयन पांडेय को चुनाव आयोग ने बनाया बंगाल के नये DGP
सारण तटबंध पर हो रहे कटाव निरोधक कार्यों का विधायक ने किया निरीक्षण
*गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्ता नीतू त्रिपाठी की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क*