Raghunathpur: बीडीओ व सीओ ने प्रखंड के दो पंचायतो में 15 बिंदुओं पर की जांच
अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों को लगाई फटकार
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत दो पंचायतों दिघवलिया और गोपीपतियाव में सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के साथ स्कूल, आंगनबाड़ी, आवास, पेंशन आदि की प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार व अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने 15 बिंदुओं पर जांच की। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा पंचायतों में कार्यान्वित योजनाओं और कार्यालयों की जांच की गई।
जांच के क्रम में विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, नल-जल योजना, नाली-गली योजना, मनरेगा द्वारा संचालित योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे मकान, पेंशनधारियों से पूछताछ, राजस्व संबंधी सुविधाएं सहित कुल 15 बिंदुओं पर जांच की गई। जांच के क्रम में अनियमितता पाए जाने वाले संबंधित कर्मचारियों को फटकार भी लगाई गई।
जांच के दौरान पंचायत में नल-जल योजना जलापूर्ति नहीं होने की शिकायत पर बीडीओ ने पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि 15 दिनों के अंदर किसी भी हाल में पानी की आपूर्ति शुरू किया जाय। दिए गए समय सीमा के अंदर यदि जलापूर्ति सुचारू ढंग से शुरू नहीं होती है तो कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। मौके पर पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, ग्रामीण आवास सहायक सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सिंदूर लगा दो यार… अब बहुत हो गया चोरी-चोरी मिलना.
गजब का ऑफर! केवल 450 रुपये में आपका हो सकता है 6GB रैम वाला शानदार स्मार्टफोन
बिग ब्रेकिंग – सीवान में कार बाइक की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल
नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मिला बेल, हनुमान चालीसा पढ़ने के विवाद में गए थे जेल