Raghunathpur: बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों से की गणना कार्य में सहयोग की अपील
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में हो रही जाति आधारित गणना में कोई भी व्यक्ति छूटने ना पाए इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चार्ज अधिकारी अशोक कुमार के देखरेख में प्रखंड के सभी क्षेत्रों में प्रगणक अपने कार्यो में लगे हुए हैं। सरकार द्वारा निर्धारित पहले चरण के समयानुसार अब गणना कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है।
गणना कार्य को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य सहित सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया हैं कि सभी को अपने स्तर से विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि कोई भी व्यक्ति इस गणना में छूटने ना पाए।
उन्होंने कहा कि यदि किसी जनप्रतिनिधि की जानकारी में उनके क्षेत्र से संबंधित कोई व्यक्ति इस गणना कार्य से वंचित रह रहा है तो उसे शीघ्र संज्ञान में लाएं ताकि उस व्यक्ति की भी गणना की जा सके। प्रखंड विकास पदाधिकारी इन दिनों गणना कार्य के पर्यवेक्षण के लिए प्रतिदिन क्षेत्रों का भ्रमण कर कार्यों का निरीक्षण कर रहे है साथ ही गलतियों को सुधारने के लिए निर्देशित कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद शराब का किया विनष्टीकरण
Balia: पूर्व महामंत्री मनन दुबे के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन
टेक्नीशियन स्टूडेंट बन गया मोबाइल लुटेरा
मढ़ौरा एसडीओ ने जाति जनगणना को लेकर पर्यवेक्षको के साथ किया समीक्षा बैठक
मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड वितरण में अवैध पैसा वसूली का छात्रों ने विरोध कर किया प्रदर्शन
कैलेंडर’ शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई?
राधामोहन चौबे ‘ अंजन ‘ : स्मृति शेष – गंवई लोक के गीतकार
डॉ. विद्यानिवास मिश्र:हिंदी और संस्कृत के प्रकांड विद्वान व साहित्यकार
ब्रजकिशोर बाबू के प्रति श्रद्धा से रोशन थी वह शाम!