Raghunathpur: बीडीओ ने ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को लेकर मुखिया व वार्ड सदस्यों के साथ किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को लेकर गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने प्रखंड सभागार में मुखिया व वार्ड सदस्यों के साथ बैठक की।
श्री कुमार ने कहा कि सूबे में बिजली के बचाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर के माध्यम से उजाले के लिए योजना स्थापित करना है। इस योजना के तहत प्रखंड के सभी सोलह पंचायतों के किन्ही चार-चार वार्ड को चिन्हित कर सोलर स्ट्रीट लाइट योजना शुरू करनी है।
इस योजना के अंतर्गत करसर पंचायत के वार्ड 1,2,9,13, चकरी पंचायत के वार्ड 1,2,8,12, कुशहरा पंचायत के वार्ड 1,2,6,13, टारी पंचायत के वार्ड 5,7,8,12, खुजवा पंचायत के वार्ड 1,6,12,13, गभीरार पंचायत के वार्ड 3,5,9,10, गोपीपतियाव पंचायत के वार्ड 1,2,4,9,
दिघवलिया पंचायत के वार्ड 4,7,12,14, नरहन पंचायत के वार्ड 5,6,9,11, राजपुर पंचायत के वार्ड 9,10,11,14, निखती कला पंचायत के वार्ड 9,10,11,13, फुलवरिया पंचायत के वार्ड 3,9,10,12, रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड 7,11,13,14, संठी पंचायत के वार्ड 2,3,5,12, पंजवार पंचायत के वार्ड 2,3,4,9 और बडुआ पंचायत के वार्ड 2,5,11,12 को चिन्हित किया गया है।
बैठक में मुखिया विनोद कुमार सिंह, गणेश मलाह, विमलेश प्रसाद, चन्दन पाठक, राकेश कुमार सिंह, फिरोज खान सहित सभी मुखियागणों के साथ डाटा ऑपरेटर, कार्यालय प्रधान नागेन्द्र कुमार, नाजीर विनोद कुमार, सभी पंचायत सचिव तथा संबंधित वार्ड सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
हसनपुरा:रजनपुरा में एक निजी विद्यालय का धूमधाम से मनाया गया सातवां वार्षिकोत्सव
देश के जाने माने पत्रकार रवीश कुमार ने NDTV से दिया इस्तीफा
तीन साल बाद पटना पुस्तक मेला का हो रहा है आयोजन
बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर संशय कायम
फर्जी फार्मासिस्टों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को लगाई फटकार
हरदोई शहर कोतवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज !