Raghunathpur: बीडीओ  ने  पंचायतों में चल रही विकास कार्यों का किया समीक्षा 

Raghunathpur: बीडीओ  ने  पंचायतों में चल रही विकास कार्यों का किया समीक्षा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

नल जल के पानी का अब प्रति परिवार देना होगा 30 रूपया महीना शुल्‍क

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने प्रखंड अंर्तगत विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं की समीक्षा और क्रियान्वयन को लेकर अपने अधीनस्थ कर्मियों और मुखियागण के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान योजनाओं के समीक्षा के क्रम बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि नल-जल योजना का पैसा लेकर काम नही कराने या पैसा लेकर भागने वाले संबंधित वार्ड सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। साथ ही मामूली कारणों से बन्द पड़े नल-जल योजनाओं को आपसी सहयोग से चालू कराया जाय।

जलापूर्ति बहाल होने के बाद अनुरक्षण शुल्क 30 रुपये प्रति परिवार की वसूली भी सुनिश्चित किया जाय। इसके लिए पंचायत स्तरीय सभी कर्मियों को अपने पंचायत में उपस्थित रहकर मामूली कारणों से बंद पड़े जलापूर्ति को जल्द चालू कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बैठक के दौरान नल-जल योजना के मेंटनेंस के लिए चयनित एजेंसियों से भी उनके कार्यो की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। मुखियागण द्वारा पंचायत सचिवों के पंचायत में नही रहने के शिकायत पर बीडीओ ने बताया कि एक पंचायत सचिव के पास 5 से 6 पंचायतों का प्रभार है जिसको लेकर पंचायत के लिए कम से कम एक दिन प्रत्येक सप्ताह में उपस्थित रहने के लिए शेड्यूल बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान कबीर अंत्येष्टि, कन्या विवाह योजना आदि पर भी समीक्षा और चर्चा की गई।

 

मौके पर मुखिया/ मुखिया प्रतिनिधि फिरोज खान, राँधा कुमार साह, सत्येंद्र राम, विनोद सिंह, राकेश सिंह, राजकिशोर चौरसिया, अजय बैठा, चंदन पाठक, रवि प्रकाश तिवारी, ब्रजेश दास पंचायत सचिव मधुसूदन मिश्र, ऋषिनाथ तिवारी, जगरनाथ यादव, तकनीकी सहायक बिधान केशरी, राजेन्द्र पाण्डेय, लेखापाल सह आईटी सहायक सुमित सिंह, कपिल राम, जमीला खातून, कार्यपालक सहायक विधानचंद्र सिंह, संजय कुमार, पप्पू पासवान, राजू पासवान, नागेंद्र यादव, अजय सिंह, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, संजय शर्मा, सेराज अहमद, अनुज श्रीवास्तव, सोनू कुमार, अरुण कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़े

छपरा में बिजली बना रहे युवक की करंट लगने से  मौत 

जिस प्रेमी के लिए पति को छोड़ा,  उसने ही घर से निकाला

पति-पत्‍नी के बीच कलह ने मासूम बेटे की जिंदगी कर दिया अपंग

लालू  के घर रेड करने आई CBI के अफसरों से धक्कामुक्की

सिधवलिया की खबरें :  बरहीमा पेट्रोल पंप के समीप एक कार से 204 बोतल विदेशी शराब बरामद

उत्तर बिहार : सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में नेत्र जाँच शिविर का आयोजन:

जिला के 250 पंचायतों के 1000 गांव व टोले सुअरपालन क्षेत्र के रूप में चिन्हित

Leave a Reply

error: Content is protected !!