रघुनाथपुर बीडीओ सन्तोष कुमार मिश्रा की हुई विदाई

रघुनाथपुर बीडीओ सन्तोष कुमार मिश्रा की हुई विदाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

फूलों की माला पहना अंगवस्त्र  व सम्मान पत्र देकर किये गये सम्मानित

विदाई समारोह में प्रखण्ड के जनप्रतिनिधि  दो फाड़ में बंटे

.प्रखण्ड प्रमुख की पूरी टीम ने बनाई विदाई समारोह से दूरी, चर्चाओं का बाजार गर्म

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सन्तोष कुमार मिश्रा का तबादला पश्चिम चंपारण के बेतिया ब्लॉक में हो जाने पर आज बुधवार को प्रखंड परिसर स्थित सभागार में मुखिया संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में एवं अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में एक समारोह आयोजित कर सम्मान पूर्वक बीडीओ श्री मिश्रा का विदाई सह सम्‍मान समारोह आयोजित की गयी. सभा का संचालन महेश कुमार सिंह ने किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में ही शिक्षक अनिल मिश्रा ने निर्वाचन विभाग की ओर से सम्मान पत्र पढ़कर एवं भेंट कर विदाई समारोह का श्रीगणेश किया गया।

सभागार में मौजूद सभी को सम्बोधित करते हुए सीओ अशोक मिश्रा ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे सभी को गुजरना पड़ता हैं।अपने ही विदाई समारोह में बीडीओ सन्तोष ने कहा कि मेरे कार्यकाल में मेरे द्वारा किए गए गए विकास के कार्यो से अगर किसी को कोई नुकसान या ठेस पहुची हो तो क्षमा करेंगे. मैने हमेशा से जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर रखने,जनता की डिमांड को पूरा करने की भरपूर कोशिश,विकास का पैमाना,बड़े पैमाने पर विकास कार्यो को अंजाम तक पहुचाने की भरपूर कोशिश की, ट्रांसफर पोस्टिंग तो लगा रहता है.

अंत मे सीवान जिले से आत्मीयत लगाव होने की बात पर पुनः सीवान आने की बात कही। सभा के अंत मे मुखिया संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने जोरदार आवाज में कहा कि ब्लॉक परिसर को व्यवस्थित करना, सभी प्रतिनिधियों के साथ भाईचारे का सम्बंध कायम रखा है बीडीओ श्री मिश्रा ने। अपने कार्यकाल में.बीडीओ सन्तोष एक कर्मठ अधिकारी के रूप में रघुनाथपुर की धरती पर जाने जाते रहेंगे।


सभा को मुखिया पंजवार गोपाल सिंह,खुंझवा मुखियापति संतोष गुप्ता,नागेंद्र मिश्रा, सीआई महाबीर मांझी,टारी मुखियापति योगेंद्र भगत,सीडीपीओ राहुल शंकर सहित अन्य ने सम्बोधित कर ट्रांसफर होकर जा रहे बीडीओ सन्तोष कुमार मिश्रा के कार्यकाल की खूब प्रशंसा की।
विदाई समारोह में प्रखंड के जनप्रतिनिधि दो फाड में बंटे नजर आए. प्रखण्ड प्रमुख बिनोद कुमार सिंह की पूरी टीम नदारद दिखी.प्रमुख सचिव के विदाई समारोह में प्रखण्ड अध्यक्ष की गैरमौजूदगी ने दोनो के सम्बन्धो के प्रति कई तरह के सवाल खड़े कर दिए।
मौके पर कुलदीप यादव,अमित कुमार,शर्मा बैठा मुखियापति कडसर,सुनील सिंह मुखियापति नरहन,रवि सिंह मुखियापति संठी, आनंद प्रसाद मुखिया पुत्र बडुआ,राजीव श्रीवास्तव सहित सभी कर्मी मौजूद थे।

यह भी पढ़े

दरौली बीडीओ लालबाबू पासवान की हुई विदाई

बिहार आने वाली ट्रेनों में बम धमाके की फिराक में ISI, सभी स्टेशनों पर अलर्ट, बढ़ी चौकसी

भारत की पहली कोरोना मरीज दोबारा हुई संक्रमित, स्वास्थ्य अधिकारियों ने की पुष्टि

जनसंख्या नियंत्रण कानून से नही जागरूकता से नियंत्रित होगी जनसंख्या : अभिजीत सिंह जाप

सीवान जिले के पचरुखी में मारपीट के मामले में दो को जेल.

Leave a Reply

error: Content is protected !!