Raghunathpur:थाने के पीछे चार ने मिलकर एक युवक की ईंट से फोड़ी नाक, मोबाइल,रुपये व सोने की चेन लेकर हुए फरार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना के पीछे सोमवार की शाम को एक युवक चन्दन रस्तोगी को पड़ोस के ही चार व्यक्तियों ने मिलकर अचानक से ईंटो से हमला बोल दिया जिसकारण चन्दन के नाक पर लगे दो ईंट से पूरा शरीर लहूलुहान हो गया.आनन फानन में परिजनों ने घायल को स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया.जहा डॉ•संजीव कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार करते हुए नाक व ललाट के बीच की हड्डियों में फ्रैक्चर होने की शंका पर सीवान सदर अस्पताल को रेफर कर दिया।
घटना के सन्दर्भ में घायल रस्तोगी ने बताया कि सोमवार की शाम को पांच बजे के करीब मैं बाइक से एक रिश्तेदारी से घर आया.जैसे ही घर के पास पहुचा की पहले से घात लगाए मुन्ना साह, ललन साह,प्रहलाद तुरहा व घुरा साह ने मिलकर मुझपर ईंटो से हमला बोल दिया जबतक मामले को मैं समझता और अपना बचाव करता तबतक दो ईंट मेरे ललाट व नाक पर लगा जिससे मैं खून से लथपथ होकर गिर गया तब चारो आरोपियों ने मिलकर मेरे जेब से मोबाइल, रुपया व गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।
बता दे कि घायल युवक द्वारा उक्त मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने को दे दी गई है।इस सम्बंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विवेक कुमार शर्मा से संपर्क
करने का प्रयास किया गया लेकिन उनके मोबाइल नंबर से बात नहीं हो सकी।
यह भी पढ़े
वीडियो कांप्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने जिले में संचालित सामुदायिक किचन का लिया जायजा
कोविड केयर सेंटर के स्वास्थ्य कर्मियों को ऑक्सीजन सिलेंडर ऑपरेट करने का दिया गया प्रशिक्षण
गोरेयाकोठी विधायक ने बसन्तपुर व लकड़ी नबीगंज अस्पताल को दिया ऑक्सीजन कसन्ट्रेटर
मरकर भी अमर हो गयी नैंसी शर्मा, जाते- जाते 9 लोगों को नई जिंदगी दे गयी
पूजा कर घर लौट रही युवती की अपराधियों ने गोली मार कर दी हत्या
दुल्हन के दरवाजे पर दो दूल्हे लेकर पहुंचे बारात, जानिए फिर क्या हुआ