Raghunathpur: BEO ने पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान (FLN) कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल रेडीनेस मॉड्यूल चहक का पांच दिवसीय प्रशिक्षण 13 सितंबर मंगलवार को तीन संकुल संसाधन केंद्रों पर शुरू हुआ।
प्रशिक्षण के पहले बैच का प्रशिक्षण 13 सितंबर से 17 सितंबर तक चकरी, करसर तथा मुरारपट्टी संकुल में चलेगा। जहां मुरारपट्टी संकुल में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीनू कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। चहक प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक विद्यालय से विद्यालय प्रधान व वर्ग 1 के नामित शिक्षक को प्रशिक्षित करना है।
मेंटर रामनिवास तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण में गतिविधि आधारित शिक्षण के बारे में बताया जाना है जिससे बच्चों में सदैव सजगता, सक्रियता तथा क्रियात्मकता बनी रहेगी। जिससे बच्चों को पढ़ाई बोझिल व उबाऊ ना लगकर मनोरंजक व रुचिकर लगने लगेगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक प्रवीण कुमार सिंह, नीतू कुमारी व सहायक प्रशिक्षक प्रमोद कुमार चौबे सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
सीवान के खान सर हैं गणेश दत्त पाठक
बसंतपुर की खबरें : बी डी सी की बैठक आज, 11 बजे से
भगवानपुर की शिक्षिका पूनम कुमारी को पटना में सम्मानित होने पर शिक्षकों में खुशी
हसनपुरा की खबरें : तीसरे दिन में मात्र तीन वार्ड पार्षद पद पर हुआ नामांकन
पानापुर की खबरें : प्रखंड प्रमुख एवं बीडीओ ने विद्यालयों का किया निरीक्षण