Raghunathpur: विजयादशमी के अवसर पर भगवती जागरण का हुआ आयोजन
टारी पंचायत के भाटी गांव में देवी जागरण में कलाकारों ने बांधा समां
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
स्थानीय प्रखण्ड अन्तर्गत टारी पंचायत के भांटी गांव में बुधवार की रात्रि भगवती जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दिखी। गांव में लगभग तीस साल से लगातार दूर्गा पूजा का आयोजन ग्रामीणो द्वारा समिति के तत्वावधान में किया जाता रहा है।
रात्रि में जागरण के दौरान गोपालगंज की गायिका नूतन मद्धेशिया ने अपने गीत ” निमिया के डाल मैया लावेली हिलोरवा” से महिला श्रद्धालुओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। पूजा समिति के सदस्यों तथा सम्मानित प्रतिनिधिमंडल ने कलाकारों को मंच पर चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया।
भगवती जागरण के मंच संचालक तथा लोकगायक मनोज पाण्डेय के द्वारा लोक कलाकारों के स्वागत समारोह के दौरान गाए हुए गीत दोस्तों अंबे मैया की महिमा महान के लिए सभी आगंतुक अतिथियों ने लाजबाव करार दिया। वहीं क्षेत्रिय लोकगायक बब्लू यादव ने मैया रानी के सुमिरन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की वह अपने भक्ति गीतों से बाबा भोलेनाथ के वाद्य यंत्र हुरका के साथ रंगमंच को जोरदार बना दिया। श्री यादव के कला को लोगों ने खूब सराहा।
गायक संतोष शर्मा, विकास राज,शिवेश पाण्डेय, सूरज सनेही के गीतों ने उपस्थित जनसमूह को अपने सुन्दर प्रस्तुति से काफी तालीया बटोरी। समिति द्वारा आयोजित भगवती जागरण के दौरान गोरखपुर से आई लोकप्रिय गायिका नूतन मद्धेशिया के गीतों को मधुर स्वर में लोगों ने खूब फरमाइश करवाने की मांग भी की। वही गायिका ने लोगों की मांग पर “तेरे दर पर ओ मेरी मैया बिगड़ी बनाने आए हैं” गाकर उनके मन मिजाज को दोगुना कर दिया।
मंच की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पांडे ने किया। इस दौरान सचिव कृष्ण कुमार पाण्डेय,ओम नाथ पांडे, प्रभा कांत पांडे, गीतकार धनंजय पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, संगीतकार अखिलेश बाबा, उमेश साह,राजू साह, मनकेशवर शर्मा, राजेन्द्र राय, दशरथ यादव विजेंद्र पांडे अयोध्या पांडे बलिराम साह राजेश पाण्डेय सहित हजारों श्रोता मौजूद थे।
- यह भी पढ़े……
- क्यों जगा अमेरिका का पाक ‘प्रेम’,PoK को लेकर दिया विवादित बयान
- बिना आरक्षण नहीं होंगे निकाय चुनाव–ललन सिंह
- क्या सरकार इस नुकसान की भरपाई करेगी- सुशील कुमार मोदी
- रावण से जुड़े रहस्य से आज भी दुनिया है अनजान