Raghunathpur:R C C कप के उद्घाटन मैच में भाटपार रानी ने दरौली को हराया
दूसरा लीग मैच हसनपुरा बनाम सिकन्दर के बीच मंगलवार को खेला जाएगा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के राजपुर हाईस्कूल के खेल मैदान में राजपुर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित T-20 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का भव्य शुभारंभ सोमवार के दिन हो गया.यूपी के भाटपार रानी व बिहार के दरौली के बीच उद्घाटन मैच खेला गया.जिसमे पहले बैटिंग करते हुए दरौली ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रनो का लक्ष्य रखा भाटपार रानी के समक्ष.जबाब में भाटपार रानी की टीम ने 13 वे ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को
आसानी से हासिल कर लिया और उद्घाटन मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई।गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन खर्च करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट लेने एवं बल्लेबाजी करते हुए मात्र 5 गेंदों में एक छक्का व तीन चौको की मदद से 18 रन बनाने वाले ऑल राउंडर खिलाड़ी नितेश यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
खेल के प्रारम्भ में पूर्व जिलापरिषद सदस्य अनिल सिंह,राजपुर के उपमुखिया महेश साह सहित अन्य ने दोनों टीमो के समस्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मैदान में बंधे लाल फीता को काटकर खेल का उद्घाटन किया।
आयोजन का दूसरा लीग मैच 2 मार्च दिन मंगलवार को हसनपूरा बनाम सिकन्दरपुर के बीच खेला जाएगा.
मौके पर आयोजन समिति के सभी सदस्य व हजारों खेलप्रेमी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
*वाराणसी में पुष्कर तालाब सफाई अभियान का सच*
सीवान ने नेपाल को तीन-एक से हराकर शील्ड किया अपने नाम