*रघुनाथपुर : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बिहार स्थापना दिवस*
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत निखतीकलां हाईस्कूल में आज 22 मार्च को बिहार दिवस भव्य रूप से मनाया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिदिन की तरह चेतना सत्र में राज्य गीत एवं राज्य प्रार्थना से की गई। तत्पश्चात छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं ने बिहार के गौरवशाली इतिहास का वर्णन करते हुए भविष्य में अपने राज्य की तीव्र प्रगति की शुभकामनाएं व्यक्त की । अलग-अलग टीम बनाकर रंगोली, पेंटिंग ,मॉडल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्रमशः सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी ,आस्था कुमारी,काजल कुमारी ,रोशनी कुमारी को टीम निर्णायक मंडली द्वारा विजयी घोषित की गईं।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय प्रांगण एवं बरामदा में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा फूलों एवं शो प्लांट की जबरदस्त बागवानी के पश्चात स्लो साइकिल रेस, म्यूजिकल चेयर रेस एवं म्यूजिकल झपटामार प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसको देखकर सभी दर्शक हंसते हुए लोटपोट होते रहे ।इन प्रतियोगिताओं के विजेता क्रमशः श्रेया कुमारी( बालिका वर्ग) नीरज कुमार (बालक वर्ग )आशा कुमारी और रोशनी कुमारी घोषित हुई ।
इस मौके पर डॉ० पूनम कुमारी ,गीता कुमारी, कन्हैया कुमार, अजय कुमार, अनुज कुमार, बसंत कुमार एवं रंजीत सिंह एवं शिवजी व कविता कुमारी अंत तक उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिए। अंत में प्रधानाध्यापक संजय चौहान द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विशिष्ट एवं समृद्ध बिहार बनाने का शपथ लेते हुए समापन किया गया।