रघुनाथपुर : बिहार की लड़कियों ने क्रिकेट मैच में यूपी को हराया
विजेता टीम को मिले 11 हजार नगद
पहला सेमीफाइनल 4 जनवरी को मोतिहारी और कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान के बीच
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दक्षिणांचल कहे जाने वाले रघुनाथपुर शहीद मैदान में “शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान” के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 का एकमात्र महिला क्रिकेट मैच उत्तरप्रदेश बनाम बिहार के बीच सोमवार को हजारों दर्शकों की उपस्थिति में खेला गया।
महिला एकादश बिहार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बीटिंग की.निर्धारित 20 ओवर के खेल में 7 विकेट गंवाकर 179 रन बनाई.दूसरी पारी में यूपी की खराब शुरुआत ने 17 वें ओवर में मात्र 78 रन पर ही सिमटकर बड़े अंतर 101 रनों से मैच को हार गई।
बिहार टीम की ओर से 58 गेंदों में 100 रन बनाने वाली खिलाड़ी प्रीति को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्थानीय डॉक्टर मधु पाण्डेय ने दिया।
साथ ही विजेता टीम बिहार एकादश को आयोजन समिति “शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान”की ओर से को 11 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।
आयोजन समिति के संस्थापक अध्यक्ष अविनाश यादव ने बताया कि इस आयोजन का पहला सेमीफाइनल मैच 4 जनवरी को सीवान की कैफ क्रिकेट एकेडमी और मोतिहारी के बीच खेला जाएगा।
मैच का कमेंट्री रविशंकर यादव,शेषनाथ चौधरी,सोनू अंसारी एवं सुजीत कुमार निराला ने किया,स्कोरिंग विकास गौरव और एम्पायरिंग राजेश यादव व रंजीत यादव ने किया।
यह भी पढ़े
स्वान दस्ता के सहयोग से दो ड्राम शराब और 11 भट्ठियों को किया गया ध्वस्त
सुलताना मदरसा में पढ़ाई कर रहा बच्चा गायब
नये साल पर मुखिया पति ने अपने दस कार्यकर्ताओं को गिफ्ट में दी मोटरसाइकिल