Raghunathpur: अमर शहीद भगत सिंह की मनाई गई जन्म जयंती
शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान ने मनाया अपना 21वां स्थापना दिवस
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
किसी ने सच ही कहा है कि सुधार बूढ़े आदमी नहीं कर सकते। वे तो बहुत ही बुद्धिमान और समझदार होते हैं। सुधार तो होते हैं युवकों के परिश्रम, साहस, बलिदान और निष्ठा से। जिनको भयभीत होना आता ही नहीं और जो विचार कम और अनुभव अधिक करते हैं। ऐसे ही एक साहसी व बलिदानी युवक ने एक ऐसी हुकूमत, जिसका दुनिया के इतने बड़े हिस्से पर शासन था कि इसके बारे में कहा जाता था कि उनके शासनकाल में कभी सूर्यास्त नहीं होता। इतनी ताकतवर हुकूमत एक 23 साल के उस साहसी व बलिदानी युवक से भयभीत हो गई थी, जिनका नाम था भगत सिंह।
आज ही के दिन 27 सितंबर 1907 में भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी, अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का सामना करने वाले अमर शहीद भगत सिंह का जन्म हुआ था। आज उसी अमर शहीद भगत सिंह की 114 वी जयंती पूरे देश के साथ जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान अपने 21 स्थापना दिवस के साथ मना रहा है। जहां संस्थान के सभी सदस्यों ने अमर शहीद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में संस्थान के सदस्य दीपक यादव, विकास चौहान, अक्षय कुमार, राहुल यादव, धर्मेंद्र यादव, उमेश यादव, राजन यादव, अनुज कलवार, नरेश मद्धेशिया, भीम यादव, पंकज कुमार, विशाल ठाकुर, नागमणि, कुंदन कुशवाहा, पिंटू, विजय, विकास, पंकज, मिंटू, इतलेश, सचिन, सुशील, अभिषेक, धर्मनाथ व परमेश शामिल थे।
यह भी पढ़े
युवक की चाकू से गोंदकर निर्मम हत्या