रघुनाथपुर भाजपा को लोकल मुद्दों से नही है कोई मतलब,नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव जीतने की लगाए बैठे है आस
रघुनाथपुर में भाजपा के है सैकड़ों पदाधिकारी लेकिन व्यवसाई पर चली गोली के विरोध में सभी है चुप
व्यवसाई वोट को अपना वोट बैंक बताने वाली भाजपा के मुद्दे को भुना गई माले
गोलीबारी के विरोध में भाकपा माले द्वारा आज है बंदी
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर भारतीय जनता पार्टी को स्थानीय मुद्दों से कोई खास मतलब नही रहता है क्योंकि वो जानते है की वार्ड के चुनाव से लेकर देश के सभी चुनावो में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव जीतने की आस लगाए बैठे है तभी तो 12 अगस्त को रघुनाथपुर बाजार के एक व्यवसाई सौरव सिंह को अपराधियो द्वारा गोली मारने की बात हो,बीते महीने एक निजी बैंककर्मी से हुई लूट की बात हो,किसानो की सिंचाई के लिए नहर में पानी नहीं होने वगैरह दर्जनों ज्वलंत मुद्दों पर भाजपा चुप है।
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ ही पदाधिकारी बनाने में भी पीछे नहीं है भाजपा.लेकिन रघुनाथपुर में सैकड़ों पदाधिकारियों वाली भाजपा व्यवसाई पर हुई गोलीबारी के विरोध में आखिर चुप क्यों है?
व्यवसाई वर्ग को अपना वोट बैंक बताने वाली भाजपा के मंडल अध्यक्ष पीड़ित व्यवसाई का साथ देने के बजाय लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगे है।और इनके मुद्दों को देखते ही देखते भाकपा माले भुना ले गई।बता दे की सौरव सिंह पर हुई गोलीबारी के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाकपा माले के बैनर तले आज रघुनाथपुर बाजार को बंद रखा गया है।
यह भी पढ़े
केंद्र ने SC से कहा अधिकारियों पर बेवजह न चले अवमानना का मुकदमा, बहुत जरूरी होने पर ही….
शिक्षा व संस्कार की नई इबारत लिखते हैं रामइक्षा सिंह
देश को 21वीं सदी में ले जाने में अटल बिहारी बाजपेयी जी अहम भूमिका-PM मोदी
सवर्ण आयोग की रिपोर्ट: भूमिहार सबसे ज्यादा बेच रहे जमीन,क्यों?
सवर्ण आयोग की रिपोर्ट: भूमिहार सबसे ज्यादा बेच रहे जमीन,क्यों?