Raghunathpur: कार्यपालक सहायकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से प्रखंड व अंचल सहित अन्य विभागों के काम हुआ प्रभावित
इधर बैंककर्मियों के हड़ताल का असर जन-जीवन पर दिखा,बैंक ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ी
बैंक व ब्लॉक में काम नहीं होने की वजह से बाजार में पसरा सन्नाटा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा) के आह्वान पर पूरे बिहार के कार्यपालक सहायक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर सोमवार से चले गए। पहले दिन हड़ताल का असर प्रखंड के सभी विभागों में दिखा.काम काज प्रभावित हुआ.खासकर RTPS,ICDS,पेंशन विभाग, बिजली विभाग व निर्वाचन सम्बंधित सभी तरह के कार्यो में हड़ताल का असर देखने को मिला. सैंकड़ों ग्रामीण जाति, निवास, पेंशन, आवास, के कार्य के लिए प्रखंड कार्यालय आये लेकिन खाली हाथ लौट गए।
वही सामुहिक बैंक हड़ताल के चलते बन्द होने की वजह से जन-जीवन प्रभावित रहा .बैंकों के लगातार चार दिन (शनिवार से लेकर मंगलवार तक ) बन्द रहने की वजह से आम आदमी से लेकर व्यवसायी तक सभी परेशान दिखे।
बैंक व ब्लॉक के बन्द (कार्यपालक सहायकों से जुड़े कार्य) रहने के कारण बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।
यह भी पढ़े
दिल्ली, केरल और कर्नाटक में 7 जगहों पर NIA की छापेमारी, कई लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी
निजीकरण के विरोध में बैंक हड़ताल पर