रघुनाथपुर : प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख व बीडीओ ने लहराया तिरंगा झंडा
थाना परिसर में थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने तिरंगे की सलामी के साथ झंडा फहराया
जामा मस्जिद रघुनाथपुर में मस्जिद के ईमाम ने फहराया तिरंगा झंडा.सबने गाया राष्ट्रगान
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी प्रखंडों में 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख
मनोज कुमार सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से 74वें गणतंत्र दिवस का शान से फहराया झंडा।मौके
पर मौजूद सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।।प्रखंड मुख्यालय के बाद शिक्षा कार्यालय (BRC),बाल विकास परियोजना
कार्यालय,पशु चिकित्सालय, अवर निबंधन कार्यालय, रेफ़रल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ•नरेंद्र पाठक ने,अर्धनिर्मित
कॉंग्रेस भवन पर अमितेश पाण्डेय उर्फ पम्पू पाण्डेय सहित प्रखंड के सभी पंचायत भवनों पर पंचायत के मुखिया गणो ने झंडा फहराया।
थाना परिसर में थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने तिरंगे की सलामी के साथ झंडा फहराया.झंडातोलन के समय थाना परिसर को दुल्हन के तरह सजाया गया था।
रघुनाथपुर मस्जिद टोला में स्थित जामा मस्जिद पर मस्जिद के ईमाम और शहीद रामाशंकर पटेल स्मारक स्थल पर एसआई सन्नी रजक ने झंडा फहराने के बाद राष्ट्र गान गाया।
पिछले तीन चार वर्षों से रघुनाथपुर में राष्ट्रीय ध्वज का लगातार अपमान हो रहा है.झंडा फहराते वक्त कभी ब्लॉक मुख्यालय पर झंडा
गिरकर जमीन पर आ जाता है तो कभी पशु अस्पताल में,कभी अवर निबंधन कार्यालय पर झंडा फहराने के लिए रस्सी खिंचने से पहले ही झंडा लहराने लगता है.
इस बार रेफ़रल अस्पताल में करीब तीन बार झंडे को बांधा व उतारा गया।यह दर्शाता है की झंडे को बांधने ,रस्सी को खींचने वगैरह का तरीका किसी को मालूम नही है.जबकि यूट्यूब से देखकर जानकारी बढाई जा सकती है।
यह भी पढ़े
26 जनवरी ? गणतंत्र दिवस पर विशेष
क्या है बसंत पंचमी या श्रीपंचमी, क्यों है यह विशेष दिन
गणतंत्र दिवस:दिखा स्वदेशी हथियारों का दम, K-9 वज्र, अर्जुन टैंक, NAG मिसाइल
सिगरा स्टेडियम वाराणसी में पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में पुरस्कार वितरण समारोह
जंगल में लकड़ी काटने के बहाने पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बड़हरिया के चार बीएलओ हुए पुरस्कृत
बीडीओ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी अधिकारियों व कर्मियों को दिलायी शपथ