Raghunathpur: प्रखण्ड प्रमुख ने मंदिर परिसर में मिट्टीकरण ईटकरण व अन्य कार्यों का किया शिलान्यास
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत अमवारी गांव के काली मंदिर परिसर में मिट्टीकरण, ईटकरण तथा अन्य कार्यों का प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह ने सोमवार को विधिवत शिलान्यास किया। पंडित विशंभर चौबे के मुखार विन्द से निकले मंत्रो के बीच मां काली व धरती माता की विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर शिलान्यास किया गया। प्रखंड प्रमुख ने बताया कि सभी निर्माण कार्य मनरेगा के तहत होगा। मां काली मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण, मिट्टीकरण, ईटकरण व सिमेंटेट बेंच आदि का निर्माण कराया जाएगा।
मौके पर उपप्रमुख रोहित कुमार यादव उर्फ रामू यादव, बीडीसी अमोद कुमार पटेल, पींटू राम, राजेश कुमार सिंह, महिपाल सिंह, पोपूलर कुमार सिंह, रत्नेश कुमार सिंह, दिनबन्धु दुबे, पूर्व मुखिया आशकरण सिंह, गोपाल कुमार पान्डेय, राणा प्रताप सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े
हंसवाहिनी के विदाई पर भावुक हुए भक्त, नम आंखों से दी गयी विदाई
अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के मनोनयन पर जदयू नेताओं में खुशी
संयुक्त अरब अमीरात में बिहार समाज ने सरस्वती पूजा का आयोजन किया