रघुनाथपुर का प्रखंड परिसर नर्क से भी बदतर,गांधी जी के तीन बंदरों की भूमिका में जनप्रतिनिधि और अधिकारी
कांग्रेस और माले समर्थित राजद विधायक नही रखते है क्षेत्र का हाल खबर
चुनाव जीतने के बाद नही दिखी है जदयू सांसद
त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को इससे कोई मतलब नहीं,पदाधिकारियों को एसी दफ्तरों से बाहर निकलने का फुर्सत नही
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
आप हमे वोट देकर जिताए हम आपके क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगे ऐसा कोरा झूठ आप सभी चुनाव के समय में सुनते होंगे.विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री कहे जाने वाले नरेंद्र मोदी के सीवान सांसद विजय लक्ष्मी के संसदीय क्षेत्र,तेजस्वी यादव के विधायक हरिशंकर यादव का रघुनाथपुर इन दिनों नर्क से बदतर स्थिति में है.सुदूर ग्रामीण इलाको की कौन कहे प्रखंड मुख्यालय परिसर की स्थिति देखने पर शर्म भी शरमा जा रहा है।
जबकि पंद्रह वर्षो से सीवान का सांसद एनडीए गठबंधन से है जो विकास के नाम पर कुछ किया ही नहीं है. मालूम हो कि प्रखंड मुख्यालय से मवेशी अस्पताल होते हुए रजिस्ट्री ऑफिस को जाने वाले रास्ते अब कूड़े का ढेर बन गया है,अतिक्रमण का व्यापक रूप से शिकार भी हो गया है और तो और नाला का गंदा पानी अस्पताल परिसर में ही बहाया जा रहा.मवेशी चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सक के मना करने पर स्थानीय लोग आंख दिखाते है और मारपीट करने पर उतारू हो जाते है।
बीते दिन ध्वजारोहण के समय भी एक छुटभैया नेता ने परिसर को गंदा होने का सारा जिम्मेवार प्रभारी डॉक्टर को ही बना दिया और गंदगियों के बीच झंडा फहराकर चलते बने। जबकि मौजूद सभी लोगो को इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए थी।
कांग्रेस और माले समर्थित राजद विधायक हरिशंकर यादव उम्र दराज होने की वजह से अपने क्षेत्र का हाल खबर तक नहीं रखते है जबकि उनकी पहचान रघुनाथपुर विधायक के नाम से ही है।
त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों (वार्ड सदस्य, BDC सदस्य,मुखिया,जिला परिषद सदस्य,प्रखंड प्रमुख,जिप चेयरमैन और विधान परिषद सदस्य) इन सभी माननीयो को स्वच्छ रघुनाथपुर, स्वस्थ्य रघुनाथपुर,विकसित रघुनाथपुर से कोई मतलब नहीं है.मतलब है तो मोटे कमीशन वाले योजनाओं से।
प्रखंड के जिम्मेवार पदाधिकारी बीडीओ, सीओ,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एसी लगे दफ्तरों से बाहर निकलकर मुख्यालय परिसर का मुआयना करने का फुर्सत तक नही है।अगर मुआयना करते तो यह तस्वीर देखने को नहीं मिलती।
यह भी पढ़े
भाजपा नेता के पुत्र की गोली मारकर हत्या, पुलिस जाँच में जुटी
स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क्या अंतर है ?
भारतीय राजनीतिक पर कम्युनिस्ट विचारधारा का प्रभाव
जलालपुर बीआरसी में रात्रि प्रहरी को रात्रि में नहीं रहने से अनहोनी की संभवना : मनीष कुमार