Raghunathpur: मध्य विद्यालय आदमपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन
कंप्यूटर क्रांति के युग में सरकार द्वारा संचालित इस योजना से बच्चों को मिलेगा लाभ: प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
श्रीनारद मीडिया प्रकाश चन्द्र द्विवेदी रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के आदमपुर मध्य विद्यालय में गुरुवार को कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती मीनू कुमारी के कर कमलों द्वारा शुभ मुहूर्त में हुआ। उद्घाटन के उपरांत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महोदया ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के इस कंप्यूटर क्रांति के युग में छोटे बच्चों के लिए सरकार द्वारा संचालित इस योजना से गांव देहात के बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि ई संचार के इस युग में सब कुछ डिजिटल हो गया है कोरोना काल से इसका महत्व और बढ़ गया है निश्चित रूप से इसका लाभ मध्य विद्यालय आदमपुर के बच्चों के साथ साथ अगल-बगल के बच्चों को भी प्राप्त होगा।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सिंह ने इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य सभी का विद्यालय परिसर में स्वागत एवं अभिनंदन किया और कहा कि यह विद्यालय निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा कुछ नया करता रहता है इस कंप्यूटर के द्वारा बच्चे आधुनिक समय में पूरे संसार से जुड़ेंगे और नए-नए तकनीक से परिचित होंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि आज के इस दुनिया में इस ग्रामीण क्षेत्र में कंप्यूटर लैब के खुलने से बच्चों को इसका निःशुल्क लाभ मिल पायेगा। कंप्यूटर के अध्यापक राकेश बैठा ने सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना से सब को अवगत कराते हुए प्रोजेक्टर एम कंप्यूटर के फायदे के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक सतनारायण प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर ज्ञानती देवी, अजय कुमार, अनिता कुमारी, सुषमा कुमारी, धनंजय सिंह, विद्याभूषण आजाद, सुकांति सिंह, नीतू कुमारी, भरत प्रसाद, पूजा कुमारी सहित सभी शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में मेधा तरंग स्पोर्ट्स-2022 का हुआ आगाज,उत्कृष्ट प्रदर्शन हुए पुरस्कृत
बड़हरिया थाने में बिजली चोरी के खिलाफ चार पर प्राथमिकी दर्ज