रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर बना कचड़ा घर,सुधि लेने वाला कोई नहीं
स्वच्छ भारत,भ्रष्टाचार मुक्त भारत जैसे स्लोगन पर कालिख पोत रहे है जनप्रतिनिधि और अधिकारी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले का रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर इन दिनों कचड़ा घर बन गया है.जिधर नजर दौड़ाएंगे उधर कचड़ा ही कचड़ा नजर आएगा।
आधार सेंटर,शिक्षा विभाग के BRC के बगल में बना शौचालय, गार्ड आवास के आस पास,दूरसंचार विभाग परिसर,मवेशी अस्पताल परिसर सहित मुख्यालय और रेफरल अस्पताल को जोड़ने वाले रास्ते में पसरे कुड़े करकट बता रहे है कि प्रखंड कार्यालय परिसर कचड़ो का घर है जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।
“कार्यालय परिसर बना कचड़ो का घर” का सवाल सुनते ही बीडीओ दीक्षा गुप्ता ने फोन कट कर दिया।
“स्वच्छ भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत” जैसे स्लोगन पर कालिख पोत रहे है
प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी। ये लोग अपने कर्म भूमि की साफ सफाई नहीं रख पा रहे है।
यह भी पढ़े
शिमला में रिश्वत लेने के आरोपी ED अधिकारी की तलाशी, एक करोड़ रुपये नकद बरामद
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की याद में मोदी सरकार दिल्ली में बनवाएगी स्मारक
बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, इनामी वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
अमनौर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार
50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:नवगछिया पुलिस ने बहियार से दबोचा
अपराधियों ने शिक्षक को घेरकर मारी गोली, पूर्व में शिक्षिका के साथ वायरल हुआ था वीडियो