Raghunathpur:छपरा के मुखिया के घर से राजपुर आयी बारात से बोलेरो चोरी
रघुनाथपुर में अपराधी मस्त पुलिस पस्त
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर पुलिस की शिथिलता के चलते थाना क्षेत्र में अचानक से अपराध का ग्राफ बढ़ गया है और अपराधी भी इस थानाक्षेत्र को सेफ जोन मान बैठे हैं.बीते दिन शुक्रवार को छोटी बड़ी कुल चार घटनाओं से पुलिस अभी उबरने/अपराधियों को पकड़ने में लगी ही हुई थी की रविवार की रात को सारण जिले के जगदीशपुर पंचायत के मुखिया अशोक साह के घर से
बारात राजपुर निवासी गेना तुरहा के घर आई थी.इसी बारात में आई बलड़िहा निवासी रईसा खातून के नाम से BR28L/5460 खरीदी गई बोलेरो गाड़ी को चोरों ने चुराकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी।
चोरी की इस घटना को नवनिर्वाचित जिला पार्षद सदस्य सह माले नेता मनोज बैठा ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और प्रशासन से अविलम्ब चोरों को पकड़ते हुए गाड़ी बरामद करने की मांग की।
यह भी पढ़े
लड़के से मिलने स्वीडन से मुंबई चली आई लड़की
आमलेट जले हुए की शिकायत की तो दुकानदार ने गर्म तवे से मारा
महम्मदपुर की खबरें : मारपीट के दौरान तीन लोग घायल
UP के सबसे अमीर सांसद मलूक नागर की संपत्ति जब्त 53 करोड़ रुपये का कर्ज न चुकाने पर SBI ने लिया ऐक्शन