Raghunathpur:हथियार का भय दिखाकर भैस की चोरी.विरोध करने पर मवेशी मालिक की चोरों ने की पिटाई
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के कडसर गांव में बुधवार की आधी रात यानी 1 बजे के करीब झमन यादव के दलान से लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से लैस आधा दर्जन अज्ञात चोरों द्वारा पचास हजार कीमत की भैंस बच्चे समेत चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना के सन्दर्भ में पीड़ित यादव बताते है कि आधी रात को करीब 5 से 6 की संख्या में लाठी-डंडे व धारदार हथियारो से लैस चोरों ने धावा बोल दिया एवं एक भैंस बच्चे सहित खोलकर हरनाथपुर चंवर के तरफ ले भागे। घटना के दौरान मौजूद मैं और मेरी पत्नी बुच्ची देवी के विरोध करने पर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की चोरों ने.बताते चले कि भैस का बच्चा चोरों के चंगुल से भागकर अपने मालिक झमन यादव के घर लौट आया है। घटना के बाद शोर मचाने पर आसपास के लोगो ने चोरों का पीछा किया लेकिन सफलता हाथ नही लगी।पीड़ित ने भैस की कीमत पचास हजार बताई.पचास हजार के कीमत की भैस चोरी होने से झमन यादव का पूरा परिवार दुखी है।
यह भी पढ़े
झारखण्ड के हजारीबाग में दरवाजा खोलने में देर हुई तो पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला.
बिहार में किशोर को कोर्ट ने क्यों रिहा किया?
बिहार में भाजपा विधायक ने कहा,’का पर करुं श्रृंगार जब पिया मोरे आंधर’.
बिहार के आरा में बेलगाम हुए अपराधी, 24 घंटे में तीन लोगों को मारी गोली.
बिहार में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने निकली युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या, तनाव
सीवान शुक्ल टोली हनुमान मंदिर में चोरी‚ समान हुआ बरामद