रघुनाथपुर : BPSC छात्रों पर पुलिसिया दमन और पीके की गिरफ्तारी को लेकर निकला कैंडल मार्च
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार की राजधानी पटना में BPSC के खिलाफ धरना दे रहे छात्रों पर 25 दिसंबर कड़ाके की ठंडी रात में ठंडे पानियों से भिगोकर लाठियों से पीटने वाली पुलिसिया दमन के विरुद्ध,छात्रों के आंदोलन को समर्थन
कर रहे प्रशांत किशोर को गाली देते हुए थप्पड़ मारकर गिरफ्तार करने,झूठे मुकदमे लादने सहित 5 मांगों को लेकर “जन सुराज पार्टी” सीवान की इकाई रघुनाथपुर ने पूर्व मुखिया अजीत सिंह के नेतृत्व में गुरुवार की शाम को कैंडल मार्च किया।
कैंडल मार्च में प्रद्युम्न सिंह,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह,मुखिया राकेश कुमार सिंह सहित दर्जनों युवा,छात्र शामिल थे।
यह भी पढ़ें
जंगल के अंदर बनाए गए गुफा से भारी मात्रा में हथियार बरामद, नक्सली रच रहे थे बड़ी साजिश
कामयाबी – लक्जरी कार से 193 किलो गांजा बरामद, ड्राइवर फरार
बिहार का कुख्यात अपराधी बंगाल से हुआ गिरफ्तार, इन आपराधिक मामलों में था शामिल
क्या ग़ैर-शिक्षक भी बन सकेंगे कुलपति?
ज्वेलरी दुकान में लूट की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार
आग लगने से दो फुसनुमा घर जलकर हुआ खाक