Raghunathpur: Wizard tech computer academy में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का हुआ आयोजन
मैट्रिक परीक्षा में 90% से अधिक अंक लाने वाले जिले व क्षेत्र के विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के टारी बाजार में 1 मई दिन रविवार को विजार्ड टेक कंप्यूटर एकेडमी के प्रांगण में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को कैरियर निर्माण के लिए मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके कैरियर के बारे में बताना तथा उनके मार्ग में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करना था। कार्यक्रम में दसवीं कक्षा के बाद पॉलिटेक्निक एवं बारहवीं कक्षा के बाद लगभग 60 प्रकार के टेक्निकल, प्रोफेशनल, व्यवसायिक, विधि एवं प्रबंधन के क्षेत्र में पढ़ाई करने से संबंधित जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को उनके प्राप्तांक के अनुसार छात्रवृत्ति की राशि भी मुहैया करने के लिए ऑल इंडिया बोर्ड ऑफ एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट नामक भारत की नामचीन संस्था द्वारा घोषणा की गई। इस संस्था द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2022 में जिले के तथा किसान मजदूर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज टारी के तीन-तीन टॉपरों को पुरस्कृत करते हुए 20-20 हजार का चेक प्रदान किया गया। साथ ही मैट्रिक परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत करते हुए चेक प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिले के सैकड़ों छात्रों को सभी प्रकार की रोजगार परख शिक्षा ग्रहण कर उन्हें अपने सपने को नई उड़ान देने के लिए राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी भी दी गई l गौरतलब हो कि इस योजना के तहत बिहार राज्य से 12वीं उत्तीर्ण छात्रों को अधिकतम 4 लाख तक की शिक्षा ऋण मुहैया की जाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजार्ड टेक कंप्यूटर एकेडमी टारी बाजार के अध्यक्ष महेश कुमार भगत तथा मंच संचालन संतोष कुमार मिश्रा ने की।
कार्यक्रम में ऑल इंडिया बोर्ड ऑफ एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट संस्था के अध्यक्ष डॉ पंकज श्रीवास्तव, डायरेक्टर ओम प्रकाश उज्जैन, डॉ एस के उपाध्याय, ओम नाथ पांडे, ओम प्रकाश गुप्ता, मुन्ना कुमार, सोनू कुमार, भगवान जी, प्रदीप कुमार, सुमित कुमार एवं जिले के दर्जनों शिक्षाविद सहित मीडिया के सभी स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा हिस्सा लिया गया एवं युवाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण कर नौकरी रोजगार में हिस्सा बनने के लिए हौसला-अफजाई करते हुए प्रेरित किया गया।
यह भी पढ़े
का ‘बाभन के चूड़ा, यादव के दही, दोनों मिली तब बिहार में होई सब सही’
शांति और समृद्धि की खोज में भारत का महत्वपूर्ण साथी है यूरोप–पीएम मोदी.
काैन है पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड परवाना?
स्वावलंबन के कीर्तिस्तंभ डा. होमी जहांगीर भाभा.