Raghunathpur:गांव के एक किराना दुकानदार पिता पुत्र में पाया गया कोविड का लक्षण
.सोमवार को मिले तीन मरीज.संख्या हुआ 715
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में बहुरुपिए कोरोना का कहर कम हुआ है.रेफरल अस्पताल परिसर में सोमवार को हुए 73 लोगो की कोरोना जांच में दो गांवो से तीन संक्रमित मरीज मिले हैं।जिसमे एक पंजवार की 60 वर्षीय महिला है तो दो मरीज रिश्ते में पिता पुत्र नरहन गांव के किराना दुकानदार बताए जा रहे हैं। अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबन्धक एम आलम ने सभी मरीजो को दवा देते हुए होम आईशूलेशन में रहने का सुझाव दिए।
14 अप्रैल से लेकर आज तक इन अड़तालीस दिनों में संख्या बढ़कर 715 हो गई है।
अफवाहों से बचे.टीका लगवाए “जान है तो जहान है।”
यह भी पढ़े
बसंतपुर पुलिस ने सख्ती के साथ दुकाने बंद कराई
सारण जिला में होगी चहुमुखी विकास, जिससे नया छपरा का होगा