Raghunathpur: प्रमुख व बीडीओ ने मिलकर किया प्रखण्ड मुख्यालय के मुख्य द्वार का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड मुख्यालय के बने मुख्य द्वार का विधिवत उद्घाटन आज गुरुवार को स्थानीय प्रखण्ड प्रमुख विनोद कुमार सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन के बाद प्रखंड प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि विकास कार्यों के लिए सबसे ज्यादा मजबूत इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है. मौका मिला था तो अपने अच्छा शक्ति का प्रदर्शन किया और पदाधिकारियों से मिल विकास कार्यों को एक रफ्तार दिया.यदि पुनः मौका मिलता है तो इससे भी बेहतर कार्य करके दिखाऊंगा.मालूम हो कि यह मुख्य द्वार पंचायत समिति के 15 वें वित्त आयोग मद से निर्मित हुआ है. मौके पर पिंटू कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य नागेन्द्र मिश्र, मुखियापति योगेन्द्र भगत,मुखियापति रवि कुमार सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि रत्नेश सिंह, प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक मनोज कुमार पांडे,हिमांशु कुमार सिंह, नागेंद्र साह गोंड, रघुनाथ प्रसाद,अनिल कुमार मिश्र,मोहम्मद आलम,विजय कुमार यादव,ऋषिकेश सिंह सहित प्रखंड कार्यालय के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़े
32 साल की महिला को पैदा हुआ 12वां बच्चा, बताया आगे का प्लान
अखंड अष्टयाम के लिए की गयी जलभरी
चौकीदार हत्याकांड में थाना पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार,भेजे गए जेल