रघुनाथपुर मुखिया के देवर की गुजरात में सड़क दुर्घटना में हुई मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम
इकलौते पुत्र की मौत पर गांव में शोक, शादी हो गया था तय
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर पंचायत के मुखिया सुमन देवी के चचेरे देवर रौशन तिवारी, पिता-गमला तिवारी,उम्र- 28 वर्ष के असामयिक निधन से पूरा गांव दुःखी हैं। मुखिया परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार दिवंगत रौशन तिवााारी गुजरात प्रदेश के सूरत शहर के एक निजी ट्रांसपोर्ट कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। 5 अगस्त 2022 को एक चौराहे पर खड़े थे तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
अंकलेश्वर के संजीवनी अस्पताल में इलाज के दौरान 30 अगस्त को रौशन जीवन से जंग हार गया और मौत के आगोश में चला गया। आज गुरुवार की सुबह शव पहुचते ही परिजनों सहित मौजूद लोगों में कोहराम मच गया।
पड़ोसी शिवजी रस्तोगी ने बताया कि इस हृदयविदारक घटना के दिन ही रौशन तिवारी की भाभी जो शिक्षक सुनील तिवारी की शिक्षिका पत्नी थी उनकी भी मृत्यु 30 अगस्त को ही हुई हैं।
इकलौते पुत्र की मौत पर माता इंदु देवी तो बेहोश हो जा रही थी. इकलौते/अविवाहित पुत्र की मौत की खबर पर पूरे गांव ने आंसू बहाया.
जानकारी देने वाले ने ये भी बताया कि मृत रौशन के विवाह का डेट फिक्स हो गया था. श्रीनारद मीडिया ईश्वर से यह प्रार्थना करता है कि ईश्वर पीड़ित परिवार को असहनीय पीड़ा सहने के लिए हिम्मत प्रदान करे।
यह भी पढ़े
Asia Cup 2022: हॉन्ग कॉन्ग को रौंद सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया, पाकिस्तान से जंग लगभग पक्की
हार्दिक पांड्या ने अपनी सफलता का श्रेय एमएस धोनी को दिया , भारतीय ऑलराउंडर ने कही ये बड़ी बात
हार्दिक पांड्या की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में शामिल करने पर भड़के गौतम गंभीर
मशरक की खबरें : बाइक दुर्घटना में पीछे बैठी महिला घायल
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका को दी गयी भावभीनी विदाई