Raghunathpur: कंप्लीट कोचिंग सेंटर में बच्चे अब पढ़ेंगे डिजिटल बोर्ड से
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के कंप्लीट कोचिंग सेंटर, करसर में डिजिटल बोर्ड लगाया गया हैं। पूरे प्रखंड में कंप्लीट कोचिंग सेंटर पहला ऐसा शिक्षण संस्थान है जिसमें डिजिटल बोर्ड लगाया गया है। इस बोर्ड के माध्यम से बच्चे सभी विषयों को सरल व आसान तरीकों से चित्रात्मक तथा त्रिविमीय रूपों द्वारा समझ सकेंगे। कोचिंग सेंटर के शिक्षकों ने बताया कि बोर्ड का अध्ययन कार्य में उपयोग कर हमारा कोचिंग सेंटर अपना प्रदर्शन और बेहतर करने का प्रयास करेगा।
यह भी पढ़े
Virat Kohli names two cricketers he considers GOAT Greatest of All Time
चक्रवर्ती सम्राट् अशोक ने धम्म देकर भारत को विश्वगुरु बनाया,कैसे?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक
स्व महेंद्र प्रसाद शाही का आदेश आज भी सीवान इकाई के लिए मान्य=महासचिव