Raghunathpur: G N VALLEY स्कूल के बच्चों ने निकाला तिरंगा यात्रा
देशभक्ति झांकियों के द्वारा बच्चों ने लोगों का मन मोह लिया
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत टारी बाजार स्थित G N VALLEY स्कूल के द्वारा गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व 25 जनवरी दिन बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाला गया। तिरंगा यात्रा में झांकियों के माध्यम से विद्यालय के बच्चों के द्वारा देशभक्तों के अभिनय को देख
लोग आनंदित हो उठे। इन झांकियों में प्रमुख रूप से भारत माता, महात्मा गांधी, डॉ० भीमराव अंबेडकर, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई आदि की झांकियां शामिल थी।
यह तिरंगा यात्रा G N VALLEY स्कूल से नेवारी मोड होते हुए टारी बाजार के किसान मजदूर उच्च विद्यालय तक निकाला गया। विद्यालय
के व्यवस्थापक कुंदन सर ने बताया कि इस यात्रा का मकसद लोगों को देश के प्रति, शिक्षा के प्रति, पर्यावरण के प्रति तथा समाज में हो
रहे कुरीतियों के प्रति जागरूक करना है। इस तिरंगा यात्रा में पन्नू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रानी कुमारी, नेहा कुमारी, सोनम कुमारी आदि
शिक्षक/शिक्षिकाओं सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ कार्यक्रम आयोजित
वसंत पंचमी :700 साल बाद पंच महायोग में मनेगा पर्व
क्या भारत और पाक के बीच सीधी बातचीत होनी चाहिए?
बिहार में पठान फिल्म का विरोध…कहीं पोस्टर जलाए…कहीं टॉकीज बंद
संत समागम में संतो का आगमन शुरू होने से गुलजार होने लगा
प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज