Raghunathpur: अंचलाधिकारी ने कार्य सुलभता को लेकर पंचायत भवन पर राजस्व कर्मचारियों को किया प्रतिनियुक्त
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर अंचलाधिकारी निखिल द्वारा ग्रामीणों की शिकायतो एवं कार्य सुलभता को देखते हुए सभी राजस्व कर्मचारियों को उनके पंचायत भवन पर रोस्टर के अनुसार प्रतिनियुक्ति किया गया है।
जिसमें सुनील कुमार मंगलवार को रघुनाथपुर बुधवार एवं बृहस्पतिवार को फुलवरिया तथा शुक्रवार को निखतीकला, ऋषिकेश कुमार मंगलवार को राजपुर बुधवार को नरहन तथा बृहस्पतिवार व शुक्रवार को टारी, अनिल कुमार मंगलवार को करसर बुधवार एवं बृहस्पतिवार को दिघवालिया तथा शुक्रवार को पंजवार, सूरज कुमार मंगलवार एवं बुधवार को गोपी पतियाव तथा बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को गभीरार, रवि कुमार मंगलवार को खुंझवा बुधवार को चकरी तथा बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को कुशहरा, विजय कुमार सिंह मंगलवार एवं बुधवार को संठी तथा बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को बडुआ पंचायत सरकार भवन पर उपस्थित रह कर जनता के कार्यों का निष्पादन करेंगे।
इसके साथ ही सोमवार एवं शनिवार को सभी राजस्व कर्मचारी कार्यालय में जनता द्वारा दिए गए आवेदन एवं जिला से प्राप्त पत्रों का निपटारा करने हेतु मुख्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया गया है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : मेंहदार महोत्सव को लेकर एसडीओ ने किया बैठक
2.50 करोड़ के हीरे चुराकर भाग गए थे बिहार, लेकिन एक गलती पड़ गई भारी
अवैध हथियार के साथ डांस करने वाले युवक को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
बिहार में दोपहर बाद शुरू होगी बारिश, पटना समेत इन जिलों के लोग 5 दिनों तक रहें अलर्ट