रघुनाथपुर : सड़क पर लाइट और सफेद पट्टी लगाने के लिए सड़क के किनारे की हुई सफाई
सड़क दिखने लगा चौड़ा.फुटपाथ बनाने की उठने लगी मांग
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार के स्टेट हाइवे (मांझी-गुठनी सड़क ) पर लाल लाइट लगाने और सफेद पट्टी लगाने के लिए सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा जेसीबी के सहारे मिट्टी की सफाई का काम शाम को शुरू किया गया जो खबर लिखे जाने तक जारी था.
मेन्टेन्स जेई विश्वकर्मा पंडित ने बताया कि सड़क के दोनों साइड मिट्टी की सफाई कराकर लाल बत्ती और रोड मार्किंग किया जा रहा है.बत्ती और पट्टी से वाहन चालकों को काफी सहूलियत मिलती है खासकर रात में और कुहांसे के समय में.इतना ही नही पैदल राहगीरों को सड़क क्रॉस करने के लिए जगह जगह जेबरा क्रॉसिंग बनाया जाएगा।यह काम मांझी से लेकर गुठनी तक किया जाएगा।
सड़क किनारे की मिट्टी सफाई मात्र से ही संकीर्ण सड़क अब चौड़ा दिखने लगा है.इसके साथ ही सड़क के दोनो तरफ पैदल राहगीरों को चलने के लिए फुटपाथ बनाए जाने की मांग उठने लगी है.बाजार निवासी विनोद प्रसाद ने स्थानीय प्रशासन से फुटपाथ बनवाने की मांग की है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : सात दिवसीय श्रीगणेश महायज्ञ के लिए निकलेगी कलश यात्रा
सिसवन की खबरें : चैनपुर मुबारकपुर में शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ
करपलिया के अरविंद तिवारी को अपराधियों ने मारी गोली
ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत,एक अन्य घायल
क्या हम सबकी सोशल मीडिया प्रोफाइल बन चुकी हैं?