Raghunathpur: सीओ‚ बीडीओ ने अतिक्रमित एकमात्र मुख्य नाले का किया भौतिक निरीक्षण
मंगलवार से मापी कराकर शुरू होगी अतिक्रमण हटाने की कवायद
नाले को अतिक्रमणमुक्त कराने हेतु अखिलेश पाण्डेय ने हाईकोर्ट में किया था जनहित याचिका
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार में व्यापक पैमाने पर अतिक्रमित एकमात्र मुख्य नाले का भौतिक निरीक्षण स्थानीय अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने रेफ़रल अस्पताल के पीछे वाले तालाब बरइठा से लेकर गांव के उत्तर परउल तालाब तक किया.निरीक्षण करने के बाद सीओ मिश्रा ने मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्टया तो यही प्रतीत हुआ कि उक्त नाला अतिक्रमण का बहुत बड़ा शिकार हुआ है।मापी के बाद ही सही स्थिति की जानकारी होगी।
सीओ श्री मिश्रा ने बातचीत के दौरान बताया की अतिक्रमण का अभिलेख खुल चुका है और कल मंगलवार से नाले की जमीन की पैमाइश शुरू हो जाएगी।
नाले को अतिक्रमणमुक्त कराए जाने को लेकर श्रीनारद मीडिया एक अभियान के तहत नाले से सम्बंधित हर एक छोटी बडी खबर प्रमुखता से प्रकाशित करता रहा है.इसी से प्रभावित होकर रघुनाथपुर निवासी अखिलेश पाण्डेय उर्फ झम्पू पाण्डेय ( जो पटना में इंटक के प्रदेश संगठन मंत्री हैं ) ने विद्वान अधिवक्ता अवधेश पाण्डेय के माध्यम से माननीय पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर सरकार का ध्यानाकर्षण कराया और कोर्ट के माध्यम से यह बताया कि इस नाले के अतिक्रमण होने के कारण गांव के आधे भाग में करीब तीन से चार फुट जलजमाव हो जाता
है.जलजमाव रेफ़रल अस्पताल में भी होता हैं जिससे बीमार मरीजो को इलाज करने में स्वस्थ्यकर्मियों को व इलाज कराने में मरीजो खासकर महिलाओं को घुटनों से ऊपर कपड़ा उठाकर अस्पताल में जाना पड़ता हैं.जिसको भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता ने डीएम को दिए रिपोर्ट में बताया है साथ ही सिविल सर्जन सीवान ने काउंटर एफिडेविट कोर्ट में देने के समय कहा है।हाईकोर्ट के निर्देश पर जर्जर रेफ़रल अस्पताल का नया भवन बनाने का कार्य शुरू हो चुका है और नाले को अतिक्रमण मुक्त करने का भी।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें ः सिसई में पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई
नहीं रहे पत्रकार राधा कांत मणि त्रिपाठी , सड़क पार करते रोलर ने रौंदा मौत ।
अमनौर के मंदरौली में सावित्री बाई फूले की जयंती मनायी गयी
वार्ड सचिवों ने अनुरक्षक के पद पर बहाली करने को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
सरपंच संघ के अमनौर प्रखण्ड अध्यक्ष बनी सिम्पू कुमारी उपाध्यक्ष बने युवा सरपंच रणधीर कुमार
सीवान का मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय,तरवारा हुआ हाईटेक.