रघुनाथपुर सीओ  निखिल ने अंचलवासियो को दी होली की शुभकामनाएं

रघुनाथपुर सीओ  निखिल ने अंचलवासियो को दी होली की शुभकामनाएं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

गुनाहों के माफी मांगने वाला पर्व शब ए बारात की भी दी बधाई

किसी भी तरह का अफवाह न फैलाए और तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दे : सीओ श्री निखिल

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर अंचलाधिकारी  निखिल ने अंचलवासियो/प्रखंडवासियो एवं थाना क्षेत्रवासियों को रंगों का पर्व होली की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां दी है.साथ ही शराब का सेवन व मारपीट से परहेज करने की सलाह दी है।

सीओ   निखिल ने मुस्लिम समुदाय के लोगो को गुनाहों का माफी मांगने वाला पर्व शब-ए-बारात की भी बधाई दी.उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों और कब्रिस्तानों में जाकर अपने और पूर्वजों के लिए खुदा से इबादत करते हैं। घरों को विशेष रूप से सजाते है। मस्जिद में नमाज पढ़कर अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगते है। इस दिन घरों में पकवान जैसे हलवा, बिरयानी, कोरमा आदि बनाया जाता है। वहीं इबादत के बाद इसे गरीबों में बांटा भी जाता है।
दोनो समुदायों के लोगो द्वारा दोनो पर्वो को आस्था व विश्वास के साथ सम्पन्न कराने में जनता का सहयोग मांगा है.एवं किसी भी तरह के अफवाह को नही फैलाने और इसकी सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को या मोबाईल नम्बर 8544412923 पर देने की बात सीओ श्री निखिल ने कही है।

यह भी पढ़े

सर्वानन एम. बने सारण के नये प्रमंडलीय आयुक्त

समाजसेवी शैलेंद्र ने उपेन्द्र कुशवाहा को भेंट की चांदी का मुकुट

ऐसा सबक सिखाएं कि भूमाफिया कांप जाएं-सीएम योगी आदित्यनाथ

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!