Raghunathpur: मदरसा इस्लामिया फिरोजपुर में आम सभा के माध्यम से हुआ समिति का गठन

Raghunathpur: मदरसा इस्लामिया फिरोजपुर में आम सभा के माध्यम से हुआ समिति का गठन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चंद्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत मदरसा इस्लामिया फिरोजपुर मदरसा नंबर 1144 के परगना में रविवार की सुबह 10 बजे वरिष्ठ शिक्षक मौलाना शमीम अहमद साहब की अध्यक्षता एवं ज़िला संगठन मदरसा शिक्षक संघ सिवान के महासचिव मौलाना मोहम्मद असलम रजवी की मौजूदगी में पोषक क्षेत्र के वयस्क निवासियों की एक आमसभा हुई।

कार्यवाही की शुरुआत में सभी को नए नोटिफिकेशन नंबर 396 दिनांक 19-04-2022 के बारे में पूरी तफसील से आगाह किया गया। उसके बाद नियमानुसार नई प्रबंधक समिति के 9 सदस्यों पर आधारित समिति के सदस्यों का गठन किया गया। आम जनता ने आपसी सलाह मशवरा एवं ध्वनिमत से जनाब अफाक अहमद साहब को जिन्होंने भवन निर्माण कार्य के लिए 25786 रुपए का दान किया, उन्हें डोनर मेंबर के तौर पर चयनित किया।

गुलाम मुस्तफा ज़मीनदाता के तौर पर एवं महताब आलम, एहताशामुल हक़ को गार्जियन मेम्बर के तौर पर सर्व सहमति से चुना गया। जनाब हिदायतुल्लाह कुरैशी और अकील अहमद को इस्लामिक अध्ययन में अभिरुचि रखने वाले सदस्य के तौर पर चुना गया। प्रधान मौलवी की जगह खाली है। मोहम्मद रऊफ साहब को शिक्षक प्रतिनिधि के तौर पर चुना गया।

इस बैठक मे नजरुल हक, मोहम्मद मतिन सिद्दीक़ी, नेहाल अली सिद्दीक़ी, गौसे आजम सिद्दीक़ी, डॉक्टर मोहम्मद रज़ा, हाफिज़ फरजान, अकबर अली सिद्दीक़ी, लल्लू बाबा, अब्दुल अहद, मोहम्मद रजाक, दिलशाद मोहम्मद, युसुफ मुस्तकीम, नफ़ीस अहमद, बाबुल हक, सोनु सिद्दीक़ी, हिटलर शाहनवाज, भोलु एवं सैकडों ग्रामींण उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  धार्मिक अनुष्ठान को लेकर  हुई बैठक  

26 फरवरी को मशरक जंक्शन पर प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण , रेल प्रशासन तैयारी में जुटा

भाजयुमो लगाएगा युवा चौपाल, तैयारी को लेकर मशरक में हुई बैठक

लिट्टरा पब्लिक स्कूल के नए भवन का मौजीपुर में हुआ उद्घाटन, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम

Leave a Reply

error: Content is protected !!