Raghunathpur: रतन ब्रह्म स्थान पर 10 दिवसीय महाअष्टयाम दशहरा मेला के साथ हुआ समपन्न
111 लीटर दूध से हुआ बाबा का दुग्धाभिषेक
अष्टयाम समाप्ति के बाद भंडारे में हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत गभीरार गांव स्थित दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान पर शारदीय नवरात्र के प्रतिपदा से विजयादशमी तक चलने वाले 10 दिवसीय महाअष्टयाम के समापन के साथ दशहरे मेले का भी समापन बुधवार को हो गया।
आचार्य श्री तिवारी व यजमान विवेक सिंह के द्वारा बाबा की विधिवत पूजन अर्चन के साथ 111 लीटर दूध से रतन ब्रह्म का दुग्धाभिषेक किया गया जिसके बाद अष्टयाम की पूर्णाहुति हुई।
अष्टयाम समाप्ति के बाद आरती के समय अलग-अलग गांव से आए गायकों ने अपनी गायकी से उपस्थित भक्तों का मन मोह लिया। गायको द्वारा गाई गई बाबा की आरती पर भक्त झूमते नजर आए। अष्टयाम समाप्ति के बाद पूर्व निर्धारित बाल भोग व भंडारे में हजारों की संख्या में बच्चे, बूढ़े, नौजवानों सहित महिलाओं ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा की जय-जयकार करते हुए अपने घरों को गए।
रतन ब्रह्म सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जनमानस के सहयोग से आज 28 वें वार्षिकोत्सव का सफलतापूर्वक समापन हुआ। उन्होंने कहा कि बाबा से हम सभी की यही प्रार्थना है कि पूरे जनमानस पर हमेशा अपनी छत्र-छाया बनाए रखें व उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें जिससे भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली आये। ताकि आने वाले साल में नए उमंग व उत्साह के साथ सभी लोग बाबा के वार्षिकोत्सव में भाग ले।
मौके पर राकेश दुबे उर्फ भुटन बाबा, विकास कुमार, अनुज कुमार, मनीष कुमार, दिव्यांशु कुमार, बबलू सिंह, पवन सिंह, विशाल कुमार, रोहित कुमार, आदित्य कुमार, बुधन कुमार, अभिषेक कुमार, विपिन तिवारी, अजय कुमार, गुड्डू यादव, गोलू कुमार, लालजी तिवारी व समस्त ग्राम वासियों के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
हृषिकेश सुलभ की उपलब्धि ने बढ़ाया सीवान का गौरव
सुप्रीम कोर्ट के अनुसार नगर निकाय चुनाव के आरक्षण में तीन टेस्ट होना चाहिए
भंडारे में श्रद्धा भोजन को सुस्वादु तो बनाती ही है सामाजिकता का भी श्रृंगार कर जाती है
सीवान:बारिश के बावजूद माता के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में लगा भक्तों का तांता