Raghunathpur: राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले अमित से मिले कांग्रेस नेता
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)
बिहार दिवस के मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव निवासी अनिल रावत के पुत्र अमित रावत ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी सफलता का परचम लहराते हुए 37 जिलों के प्रतिभागियों के बीच पूरे बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया।
अमित की इस सफलता के बाद कांग्रेस नेता अजीत उपाध्याय ने उनके यहां पहुँचकर बधाई व शुभकामनाओ के साथ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। अजीत उपाध्याय ने कहा कि ये गर्व की बात है कि क्षेत्र व जिले का लड़का पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करता है। अमित की तरह ही बच्चों को होनहार बनने की जरूरत है जो आगे चलकर अपने क्षेत्र, गांव व जिले का नाम रौशन करे।
सभी बच्चों को अमित से सीखने की जरूरत है। अमित आगे चलकर IAS बनना चाहता है हमारी शुभकामना है कि आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो। उन्होंने कहा कि जहाँ भी जिस रूप मे भी जरूरत होगी हम आपके साथ है। हमारे द्वारा ऐसे सभी बच्चों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।
अजीत उपाध्याय के साथ स्थानीय निवासी सोनू चौरसिया भी मौजूद थे जिन्होंने इस बच्चे को आगे ले जाने में तथा क्षेत्र के बच्चों को उनका लक्ष्य प्राप्त हो उसमे हमेशा योगदान रहता आया है।
यह भी पढ़े
क्या विक्रमशिला विश्वविद्यालय का पुनरुद्धार होने वाला है?
क्या CBI में सुधार की आवश्यकता है?
आने वाले दिनों में सोना 16 प्रतिशत तक महंगा हो सकता है,क्यों?
बूढ़े व्यक्ति की भूमिका निभाने वाले शिक्षक हरेराम पुरस्कृत
हैदराबाद विश्वविद्यालय के निकट क्यों पहुंचा बुलडोजर ?