रघुनाथपुर:वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी, बिजली बिल माफी व राशन में लूट पर लगाम लगाने सहित सात मांगो के समर्थन में भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च
रघुनाथपुर बीडीओ को सौंपा मांग पत्र
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
गुरुवार के दिन रघुनाथपुर में भाकपा माले द्वारा सात सूत्री मांग को लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला गया.जिसका नेतृत्व प्रखंड सचिव सत्येंद्र राम कर रहे थे।
माले नेता सह जिला पार्षद सदस्य मनोज बैठा ने कहा कि डीलरों द्वारा राशन में लूट पर लगाम लगाने,पंजाब व दिल्ली सरकार की तरह गरीबो को बिजली मुफ्त में देने,बिजली बिल में सुधार करते हुए गरीबो का बिल माफ करने,महंगाई को देखते हुए वृद्धा पेंशन की राशि को 400 से 3 हजार करने जैसे मूलभूत जरूरतों को भाकपा माले ने अपने ही सरकार से पूरा करने की मांग की है।
प्रतिवाद मार्च के बाद प्रखंड मुख्यालय पर एक सभा आयोजित कर सभी वक्ताओं ने अपने भाषा मे सरकार से मांगे मांगी।फिर माले के तरफ से एक शिष्टमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार से मिलकर सात सूत्री मांग पत्र को सौंपा।
प्रतिवाद मार्च एवं शिष्टमंडल टीम में नथुन पटेल,गुली नट,पूर्व मुखिया राजेश प्रसाद,बीडीसी प्रतिनिधि अंकुल यादव सहित सैकड़ों माले कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की गयी जान
व्यापार मंडल चुनाव की तैयारी पूरी, आज 826 मतदाता मताधिकार का प्रयोग
सामा-चकेवा पर्व: पुत्री सामा और पुत्र चकेवा की क्या है कहानी ?
गोपालगंज में कुत्तिया ने दिया बकरी की आकृति जैसे बच्चे को जन्म