Raghunathpur:जीविका द्वारा आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में उमड़ी महिलाओं की भीड़

Raghunathpur:जीविका द्वारा आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में उमड़ी महिलाओं की भीड़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

महिला दिवस पर आयोजित रोजगार मेले में 9 कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

गांव की जीविका दीदियों ने बेरोजगारी दूर करने में निभाई है अहम भूमिका:प्रखण्ड प्रमुख

दस काउंटरों पर अभ्यर्थियों ने देर शाम तक जमा किए आवेदन

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)

जीविका इकाई रघुनाथपुर द्वारा शहीद मैदान में मंगलवार को आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.बिहार सरकार की पहल पर बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहार के दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला बीपीएम सैफ राही की देख रेख में किया गया। जिनमे मुख्य अतिथि जिला परियोजना पदाधिकारी राकेश नीरज,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार,जिप सदस्य उमेश पासवान व मौजूद विशिष्ट अतिथियो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

उक्त रोजगार मेले में कुल नौ कम्पनी ने प्रतिनिधियों के माध्यम से हिस्सा लिया. सैकड़ो युवक व युवतियों की रोजगार के लिए चयनित किया गया और दर्जन भर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया।मेले को संबोधित करते हुए डीपीएम राकेश नीरज ने कहा जीविका महिलाओं के उत्थान के साथ ही रोजगार व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कम करती है।जीविका नारी सशक्तिकरण पर विशेष जोर देती है। जीविका से महिला जुड़ कर रोजगार सृजन कर रही है। जिससे उनकी माली हालत में काफी सुधार हुआ है।बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि जब से बिहार में ग्रामीण स्तर पर जीविका से दीदियां जुड़ी है तब से महिला मजबूत हुई हैं.जो कोरोना काल मे लगे लॉक डाउन में देखने को मिला।


महिला दिवस के दिन आयोजित रोजगार मेले में उमड़ी महिलाओं की भीड़ देखकर प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जीविका से जुड़कर महिलाएं बेरोजगारी को दूर करने में अहम भूमिका निभा रही हैं.जीविका बिहार सरकार की एक ऐसी संस्थान है जो महिलाओं के लिए विशेष है।

कार्यक्रम के शुरुआत में स्वागत गीत लवली कुमारी, गोल्डी कुमारी, आशा कुमारी, सोंनी कुमारी व नेहा कुमारी द्वारा प्रस्तुत की गई।मंच संचालन नीरज कुमार व प्रवीण कुमार ओझा ने किया।मेले को संबोधित करने वालो में बीपीएम सैफ राही, ऐसी पुलस कुमार,जिला जॉब मैनेजर आस्था मिश्रा व मुकेश कुमार शर्मा ने किया।। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए दस काउंटर बनाए गए थे.जिसपर सभी ने आवश्यक दस्तावेज देर शाम तक जमा किए।
मौके पर अनिल कुमार, विकास कुमार, वरुण कुमार, प्रमोद कुमार, अजय कुमार शर्मा, चिरंजीवी सिंह, सन्तोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े

जीरादेई एवं तीतिर स्तूप को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर लाना हमारी प्राथमिकता है ः डॉ विनय बिहारी भैया

जीविका के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित

Raghunathpur:दो ठिकानों से पुलिस ने किया देसी शराब बरामद‚दो धंधेबाज गिरफ्तार

भगवानपुर हाट की खबरें ः  सरकारी विद्यालयों में ऑफलाइन परीक्षा शुरू होने से बच्चों में दिख रहा उत्साह

Leave a Reply

error: Content is protected !!