Raghunathpur: R C C T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दरौली ने सलेमपुर को 166 रनों से दी करारी शिकस्त
दरौली के प्रिंस कुमार 112 रन बनाकर रहे मैन ऑफ द मैच
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज खेल मैदान में चल रहे आर सी सी राज्यस्तरीय T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को दरौली की टीम ने यूपी के सलेमपुर की टीम को 166 रनों के अंतर से करारी शिकस्त दी।
सलेमपुर की टीम ने चांदी के सिक्के से हुए टॉस को जीतकर प्रतिद्वंदी टीम दरौली को बैटिंग करने का न्योता दिया। दरौली टीम के कप्तान मुन्ना कुमार के उत्साहवर्धन से खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए बीस ओभर में 10 विकेट पर 318 रन बना डाले।
तो वही सलेमपुर टीम के कप्तान अली की पूरी टीम इतने बड़े इसको का पीछा करते हुए 152 रन पर सिमट गई और 166 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई। दरौली टीम के खिलाड़ी प्रिंस कुमार 112 रनों के साथ मैन ऑफ द मैच रहे। इसके साथ ही दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
मैच कॉमेंट्री सुजीत कुमार निराला और अनीष कुमार ने की, फिल्ड में खेल संचालक की भुमिका में युवराज सिंह, अनुज ठाकुर और अंकीत पटेल रहे तो वही अंकीत सिंह व राहुल कुमार स्कोरिंग पर डटे रहे। मौके पर हजारों ग्रामीणों ने खेल का लुप्त उठाया।
यह भी पढ़े
मंदिर में सिर ढंक कर जाएं या खुला रखकर ??
बद्रीनाथ के बारे में यह 10 बातें हर विष्णु भक्त को जानना चाहिए
मनुष्य के कर्मों का साक्षी कौन है ?
हवन कुंड और हवन के नियमों के बारे में जाने विशेष जानकारी
महाभारत में युद्ध के बाद मृत्यु से पहले इन 4 योद्धाओं की थी सबसे कठिन अंतिम इच्छा
भोजपुरी समाज के महानायक थे भिखारी ठाकुर,कैसे?