रघुनाथपुर : बिजली प्रवाहित तार गाय पर गिरने से हुई मौत
किसान परेशान,बिजली विभाग से मुआवजे की मांग
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के आदमपुर – संठी मार्ग में बिजली प्रवाहित टूटकर गिरे तार की चपेट में आने से घास चर रही गाय की मौत मौके पर ही हो गई।
खबर लिखे जाने तक ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली की सप्लाई चालू थी।
दुधारू गाय के मरने से आदमपुर निवासी किसान सुदामा मांझी काफी परेशान है.मौके पर मौजूद लोगो ने बिजली विभाग से किसान सुदामा को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़े
जीविका आश्रम जबलपुर में प्रकृति और संस्कृति पर कार्यशाला का होगा आयोजन!
I.N.D.I.A Alliance : गठबंधन में 28 दल होंगे शामिल!
भ्रष्टाचार और अपराध नियंत्रण बल ने किया विद्यालय का दौरा
मध्य विद्यालय सिपारा में मेहदी कंपटीशन का आयोजन