रघुनाथपुर : कुंए में डूबकर युवक की हुई मौत, मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
रघुनाथपुर बाजार के दक्षिण टोला निवासी हरेराम यादव उर्फ भुदुल यादव का 18 वर्षीय पुत्र राहुल यादव का रविवार की देर शाम करीब 8 बजे कुंए में डूबकर मौत हो गई ।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुंए में गिरे राहुल को निकालने के लिए
स्थानीय लोगो और गोताखोरों को जाल/कांटे की मदद लेनी पड़ी.कुंए में ज्यादे पानी होने,ठंड होने और किसी एक्सपर्ट के नही होने के कारण करीब दो घण्टे राहुल पानी मे डूबा रहा जिसकारण उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है।कुंआ राहुल के दरवाजे पर है।
घटना की जानकारी मिलते ही आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी निखिल कुमार,थानाध्यक्ष तनवीर आलम,एसआई सन्नी रजक,एएसआई संजय सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुचकर राहुल के बॉडी को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सीवान भिजवाया।
राहुल दो भाइयों में छोटा और पिता भुदुल यादव के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए परिवार सहित पूरे मुहल्ले व गांव में कोहराम मच गया.देखते ही देखते चारो तरफ मातम छा गया।
यह भी पढ़े
सिविल इंजीनियर नौकरी छोड़ पटना में बेंच रहा था शराब
पाकिस्तान की मस्जिद में फिदायीन हमला, 32 पुलिसकर्मियों की मौत:करीब 147 घायल
दक्ष खेल प्रतियोगिता के खो-खो में रहा बड़हरिया का दबदबा, बड़हरिया की टीम दोनों वर्गों में विजयी
गरीब हॉस्पिटल ने डीपीएल क्रिकेट फाइनल मैच जीता, गरीब हॉस्पिटल में जश्न का माहौल