Raghunathpur:सांप के काटने से युवक की हुई मौत.मुखिया ने की मुआवजे की मांग
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी गोरख गोड़, उम्र-42 वर्ष,पिता-राजेन्द्र गोड़ की मृत्यु एक जहरीले कीड़े के काटने से हो गई.घटना के सन्दर्भ में फुलवरिया मुखियापति ऋषि यादव ने बताया कि मृतक गोरख गोड़ सुल्तानपुर मोड़ पर नहर में जाल लगाकर मछली मारने का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है.शनिवार की शाम को नहर से मछली मारकर घर लौटने के दरम्यान सांप ने कांट
लिया.घर मे एकमात्र सदस्य होने व सांप के काटने का स्पष्ट प्रमाण नही मिलने के कारण गांव में ही झाड़ फूक कराया.रविवार की सुबह जब स्थिति खराब होने लगी तब पड़ोसियों द्वारा आनन फानन में अस्पताल लाया जा रहा था.तबतक रास्ते मे ही गोरख गोड़ ने दम तोड़ दिया जिसकी पुष्टि अस्पताल के डॉक्टर संजीव कुमार सिंह ने की।सांप कटी से मौत की खबर सुनते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने एएसआई संजय कुमार सिंह
को अस्पताल भेजा.खबर लिखे जाने तक परिजनों की सहमति से शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजने की तैयारी चल रही थी।मृतक को दो लड़के व एक लड़की है जो सभी 13 वर्ष से कम के बताए जा रहे हैं।मृतक की पत्नी गीता देवी सहित सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।
फुलवरिया मुखिया मीना कुमारी ने मृतक के आश्रितों को सरकार से उचित मुआवजे की मांग की हैं।
यह भी पढ़े
अभी और होगी बारिश, क्या है मौसम विभाग का ताजा अनुमान.
सड़क हादसों में लापरवाही से 1.20 लाख मौतें, 2020 में रोजाना 328 लोगों की गई जान.
देश में 11 दिन में लगाई गईं 10 करोड़ डोज, कोरोना के सक्रिय मामलों में इजाफा.
चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए सीएम.