Raghunathpur:सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत‚ मुखियापति ने जताई गहरी शोक संवेदना
25 अक्टूबर को रेनुआ-पकवलिया रोड में डम्फर ने कुचला था पिता-पुत्र को
अस्पताल में घायल पिता से मिलकर जिलापरिषद प्रत्याशी उमेश पासवान ने पूछा कुशल क्षेम
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के नरहन गांव निवासी 20 वर्षीय राहुल पटेल की मृत्यु इलाज के दरम्यान रविवार को लखनऊ के एक अस्पताल में हो गई.जिसका अंतिम संस्कार सोमवार की सुबह सरयू नदी के पवित्र घाट पर किया गया।नरहन मुखियापति सुनील सिंह ने राहुल पटेल की मौत पर गहरा दुःख जताते हुए पीड़ित परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की हैं।साथ ही मृतक परिवार को सरकार से मिलने वाली मुआवजे की मांग की हैं।
बता दे कि 25 अक्टूबर को राहुल पटेल अपने पिता बिरेश पटेल को छोड़ने बाइक से सीवान जा रहे थे तभी रेनुआ-पकवलिया मोड़ पर एक अनियंत्रित डम्फर ने पिता-पुत्र दोनो को कुचल दिया.पुत्र ही हालत काफी गम्भीर थी जिसकारण सीवान व गोरखपुर के बाद लखनऊ में इलाज चल रहा था.घायल पिता का इलाज सीवान में चल रहा है।उक्त डम्फर पटेल कंस्ट्रक्शन की बताई जा रही हैं।
सीवान शहर स्थित डॉ•मधुरेश कुमार के क्लिनिक में इलाज करा रहे घायल पिता बिरेश पटेल से जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 25 के प्रत्याशी उमेश पासवान ने मिलकर कुशल क्षेम पूछा व जल्द स्वस्थ्य होने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दुःख बांटने का प्रयास किया।
मै उनसे मिलने के लिए सिवान मधुरेश कुमार के हास्पिटल में गया और कुशल क्षेम जाना.